कानपुर ब्रेकिंग*
*जन्मदिन के दिन हुई सपा नेता की पिटाई,पुलिस बनी मुख दर्शक*
?? *खाकी के सामने ही हुई सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की पिटाई*
?? *एक्सीडेंट के मामले में बीच-बचाव कराने पहुंचे थे सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष*
?? *पब्लिक ने कर दी पूर्व जिला अध्यक्ष की पिटाई,वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल*
?? *मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास का रहने वाला बताया जा रहा है सपा का पूर्व जिला अध्यक्ष*
?? *पुलिस के सामने ही उड़ी कानून की धज्जियां,पुलिस देखती रही सपा नेता के साथ हो रही मारपीट*
?? *कल्यानपुर थानाध्यक्ष को नहीं है घटना की जानकारी,जबकि मौके पर मौजूद थे अन्य पुलिस कर्मी*
[16/10, 12:16 PM] Chand Mohammad Naubasta: *▶️आईपीएल 2021 पर चेन्नई सुपर किंग का कब्जा एम एस धोनी ने चौथी बार जिताया खिताब इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को आखिरकार उसका चैंपियन मिल ही गया एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में मात दी चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर बनाया जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी चेन्नई की जीत के हीरो फाफ डुप्लेसी रहे, जिन्होंने 59 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली उनके अलावा मोइन अली ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए. गायकवाड़ ने 32 और उथप्पा ने 31 रनों की पारी खेली कोलकाता नाइट राइडर्स को शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई दोनों ने 64 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की गिल ने 51 और वेंकटेश ने 50 रनों की पारी खेली लेकिन इन दोनों के आउट होते ही कोलकाता का मिडिल ऑर्डर ढह गया नीतीश राणा 0 सुनील नरेन 2 दिनेश कार्तिक 9 रन बनाकर आउट हुए राहुल त्रिपाठी ने 2 रन बनाए और शाकिब अल हसन ने खाता तक नहीं खोला कप्तान ऑयन मॉर्गन भी सिर्फ 4 रन बना सके चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल खिताब जीता चेन्नई ने साल 2010, 2011 में खिताब जीता था इसके बाद 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स चैंपियन बनी. अब एक बार फिर चेन्नई ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है चेन्नई की ये जीत बेहद अहम है क्योंकि पिछले सीजन में धोनी एंड कंपनी प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी और इस सीजन में उसने जबर्दस्त पलटवार किया है बल्लेबाजों ने रखी चेन्नई की जीत की नींव चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस गंवाया और टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला टीम को ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने जबर्दस्त शुरुआत दिलाई दोनों ने 8.1 ओवर में 61 रन जोड़े. गायकवाड़ ने 27 गेंदों में 32 रन बनाए गायकवाड़ के आउट होने के बाद रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक कर दिया. उन्होंने 3 छक्कों की मदद से महज 15 गेंदों में 31 रन बनाए उन्होंने डुप्लेसी के साथ 63 रनों की साझेदारी की अंत में डुप्लेसी और मोइन अली ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर खबर ली मोइन अली ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए और डुप्लेसी ने भी 86 रन बनाए डुप्लेसी पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए*
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें