September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर15मई24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

कानपुर नगर15मई24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

कानपुर नगर15मई24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[15/05, 2:48 pm] +91 94151 97071: *🆔झांसी, उत्तर प्रदेश: सीपरी बाजार इलाके में कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।*
[15/05, 2:49 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “जब आपके पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं होता है तो आप कर्ज लेते हैं…जब बात जिंदगी की हो तब भी प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के पास आपका कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं…”
[15/05, 2:50 pm] +91 98203 71177: *✍️:-केंद्रीय मंत्री ज्योतिराजे की माता माधवी राजे सिंधिया का निधन*

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद हैं।

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।
💐💐ॐ शांति:!💐
[15/05, 2:50 pm] +91 94151 97071: 🆔नीम का थाना, राजस्थान: कोलिहान खदान की लिफ्ट गिरने के मामले में ASP जुल्फिकार अली ने बताया, “कुल 15 लोग थे। सभी को बाहर निकाल लिया गया है और 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है… एक व्यक्ति की मौत हो गई… कुछ घायलों को जयपुर रेफर किया गया है…”
[15/05, 2:51 pm] +91 94151 97071: 🆔बेंगलुरु: JD(S) नेता एच.डी. रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और एच.डी. देवेगौड़ा के आवास पर पहुंचे।

जन प्रतिनिधियों की एक विशेष अदालत द्वारा सशर्त जमानत दिए जाने के बाद उन्हें परप्पाना अग्रहारा जेल से रिहा कर दिया गया।
[15/05, 2:52 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के कारण आज 25 करोड़ नौजवान ‘गतायु’ हो चुके हैं, अर्थात जो युवा गतायु हुए हैं वो बेरोजगार हो चुके हैं… उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। 25 करोड़ मामूली संख्या नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नीति बनाई थी कि 75 साल की उम्र के बाद लोग मार्गदर्शक मंडली में जाएंगे… जब 22 साल में वे(पीएम मोदी) लोगों को रिटायर कर रहे हैं और 25 साल की उम्र में गतायु कर रहे हैं तो मुझे विश्वास है कि वे अपनी बनाई हुई नीति के अनुसार खुद मार्गदर्शक मंडली में बैठेंगे।”
[15/05, 2:52 pm] +91 94151 97071: 🆔महोबा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारत में 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन ले रहे हैं लेकिन पाकिस्तान की आबादी कितनी है? 23 से 24 करोड़… पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी से उभरे हैं… वहां 1 किलो आटे के लिए मारपीट हो रही है… जो ये पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं तो उसे बोलो कि अगर पाकिस्तान से प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझा क्यों बने हो। पाकिस्तान में जाओं और वहां भी कटोरा लेकर भीख मांगों… अरे हमारा देश तो बहुत बड़ा है, पाकिस्तान की तो उतनी आबादी नहीं है जितनी उत्तर प्रदेश की है…”
[15/05, 2:54 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: भाजपा नेता शाइना एन.सी. ने AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कहा, “स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हैं, राज्यसभा सांसद हैं और उनके खिलाफ जब कोई अत्याचार होता है तो स्वाभाविक रूप से हम चाहेंगे कि FIR दर्ज हो। कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है। आम आदमी पार्टी जो महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा पर बड़ी-बड़ी बातें करती है उनके खुद के दल में उनकी राज्यसभा सांसद सुरक्षित नहीं है…”
[15/05, 2:55 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार: मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “RJD का मतलब ‘रिश्वतखोरी जंगलराज दलदल’ है… जो लोग कहते हैं कि हम नौकरियां देंगे वे ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू कर दी है…”
[15/05, 2:56 pm] +91 94151 97071: 🆔रांची: कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “अब तक 4 चरणों में 379 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले 2 चरणों के बाद यह साफ हो गया कि ‘दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत में भाजपा हाफ’। यह निश्चित है कि 4 जून को INDIA गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा। प्रधानमंत्री की भाषा में गड़बड़ी दिखती है, वे परेशान नजर आ रहे हैं। गृह मंत्री कुछ भी कहते हैं लेकिन सच तो यह है कि उनका प्रचार काम नहीं कर रहा है, कोई लहर नहीं है, नाराजगी है, लोग बदलाव चाहते हैं… 2004 में बदलाव की किसी ने उम्मीद नहीं की थी… लेकिन 2004 में सरकार किसने बनाई? जनादेश किसे मिला? जनता ने मन बना लिया है, 4 जून को चुपचाप प्रधानमंत्री मोदी की विदाई करेगी।”
[15/05, 2:57 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का वैसे भी सफाया है। कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, इन्होंने हमेशा बंटवारे की राजनीति की है। कांग्रेस का इतिहास है देश को पहले बांटा, फिर जाति, मत और मजहब के आधार पर बांटा, क्षेत्र और भाषा के आधार पर बांटा। आज फिर ये उसी प्रकार की विभाजन की राजनीति करना चाहते हैं…झूठ बोलकर गुमराह करने की राजनीति करते हैं…2012 में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने कहा था कि यहां जितने भी दलित महापुरुषों के स्मारक बने हुए हैं इन्हें तोड़कर कोई दूसरी चीज बनाएंगे..बांटो और राज करो के कांग्रेस के सिद्धांत का अनुसरण आज INDI गठबंधन कर रहा है…संविधान में जितना संशोधन और जितनी छेड़छाड़ कांग्रेस ने की इतना किसी ने नहीं किया। आज भी कांग्रेस और सपा इस प्रकार का षड्यंत्र कर रहे हैं जो देश और समाज के लिए अपूरणीय क्षति हो सकती है…INDI गठबंधन राम विरोधी है। ये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति को मिलने वाले आरक्षण के विरोधी हैं…”
[15/05, 2:58 pm] +91 94151 97071: 🆔देहरादून: उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार ने चार धाम यात्रा पर कहा, “10 मई को चार धाम यात्रा शुरू हुई थी जब तीन धामों के कपाट खुले थे। 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए। सिर्फ 4 दिन में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं…यात्रा रूट पर पड़ने वाले सभी ज़िलों के नागरिक प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग समन्वय से काम करके ट्रैफिक को विनियमित करने में लगे हैं…भारी भीड़ को देखते हुए हो सकता है यात्रियों की सुरक्षा के लिए कभी-कभी ट्रैफिक रोकना पड़े। हमने अलग-अलग बिन्दु चिन्हित कर लिए हैं जहां पर अगर भीड़ का दबाव बढ़ने पर श्रद्धालुओं को रोक सकें…जून तक इतना रजिस्ट्रेशन हो गया है कि हम लोगों से अगर संभव हो तो यात्रा बाद में करने का आग्रह कर रहे हैं, जिससे आपको भारी भीड़ का सामना न करना पड़े…हमने 31 मई तक VIP मूवमेंट भी कम से कम रखने का आग्रह किया है…5000 से अधिक पुलिसकर्मी यात्रा रूट पर लगाए गए हैं…श्रद्धालु से आग्रह है कि वे यात्रा प्रबंधन से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
[15/05, 2:59 pm] +91 94151 97071: 🆔बलांगीर, ओडिशा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “2024 की चुनावी लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है। पहली बार किसी राजनीतिक दल ने देश को बताया है कि अगर वे चुनाव जीतेंगे तो वे इस संविधान को खत्म कर देंगे। हिंदुस्तान के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों को जो भी दिया है वह इसी संविधान ने दिया है। मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि भाजपा या नरेंद्र मोदी तो दूर दुनिया की कोई भी शक्ति इस किताब(संविधान) को नहीं छू सकती…”
[15/05, 3:00 pm] +91 94151 97071: 🆔हुगली, पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी… 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है… जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं… आज POK में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब POK में नारेबाजी होती है… राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये POK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।”
[15/05, 3:02 pm] +91 94151 97071: 🆔रोहतक, हरियाणा: स्वाति मालीवाल के पूर्व पति और AAP के पूर्व नेता नवीन जयहिंद ने कहा, “संजय सिंह खुद किस तरह से राज्यसभा गए हैं ये बात वो भी जानते हैं और मैं भी। वे केवल अरविंद केजरीवाल के ‘तोते’ हैं जो उनके इशारे पर काम करते हैं… संजय सिंह को पहले ही इस घटना के बारे में पता था कि ऐसा होगा… वे एक्टिंग कर रहे हैं… ये भाजपा-कांग्रेस या AAP का मामला नहीं है… आप(संजय सिहं) तो स्वाति मालीवाल को छोटी बहन कहते थे… जब ये घटना हुई तो वहां पर मौजूद सभी लोगों पर FIR होनी चाहिए।”
[15/05, 3:04 pm] +91 94151 97071: 🆔गिरिडीह, झारखंड: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, हेमंत सोरेन पूछते हैं कि पीएम मोदी को 400 सीटें क्यों चाहिए? इसका मतलब है कि उन्हें हमारे सरकार बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है… पिछली बार हमारे पास 300 सीटें थीं, हमने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की… अगर 300 सीटों में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई तो 400 सीट में कृष्णजन्मभूमि मंदिर नहीं बनेगा?… औरंगजेब ने कृष्णजन्मभूमि में ‘शाही ईदगाह’ बनाई थी। क्या अब समय नहीं आया है जब हम ईदगाह की जगह मंदिर बनाएं?…”
[15/05, 3:06 pm] +91 94566 47591: *मैनपुरी*

ट्रक ने स्टेशन रोड पर युवती को मारी टक्कर

मौके से भाग रहे ट्रक ने महिला को मारी टक्कर

ट्रक हादसे में युवती और महिला की हुई मौत

भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,चालक हुआ फरार

शहर कोतवाली के करहल चौराहे की घटना
[15/05, 3:06 pm] +91 94151 97071: 🆔अम्बेडकरनगर : दो युवकों को जबरन किन्नर बनाने का मामला,बेहोश कर गुप्तांग काटकर किन्नर बनाने का आरोप ,तीन दिन पूर्व एसपी से युवकों ने की थी शिकायत,एसपी के निर्देश पर आरोपी किन्नर रेखा सिंह पर केस दर्ज ,हंसवर थाने में गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा.
🆔मेरठ-शोहदे से परेशान 14 वर्षीय छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, रास्ते में छात्रा की पिटाई कर अपहरण का किया प्रयास, छेड़छाड़ कर जबरन आरोपी बना रहा दोस्ती का दबाव, साथ नहीं चलने पर छात्रा को दी हत्या की धमकी, कार्रवाई के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही छात्रा, थाना मेडिकल क्षेत्र मामला.
[15/05, 3:07 pm] +91 94151 97071: *🆔प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुडी बड़ी ख़बर*
दहेज के झूठे आरोपों पर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश
शादी के समय दूल्हा-दुल्हन के उपहार की सूची रखें
जिससे शादी के बाद दहेज के झूठे आरोप न लगे सकें
ताकि तुच्छ मुकदमेबाजी से लोगों को बचाया जा सके
23 मई को मामले में हाईकोर्ट अगली सुनवाई करेगी
[15/05, 3:08 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी का बयान,मुसलमान प्रधानमंत्री की मुखालफत बंद करें
वो मुसलमानों से जुड़ना चाहते हैं
अब टकराव का वक्त नहीं दोस्ती का बढ़ायें हाथ
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं
[15/05, 3:09 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा- सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत, साइकिल सवार को रौंदते हुए कार पेड़ से टकराई, कार पलटने से कार चालक की भी हुई मौत, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, नयागांव क्षेत्र के अलीपुर अकबरपुर मार्ग की घटना.

🆔कानपुर: नाला सफाई के दौरान मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खाडेपुर का मामला
[15/05, 3:10 pm] +91 94151 97071: 🆔कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट
झूठ की फैक्ट्री’ से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला-राहुल
भाजपा खुद को कितना भी दिलासा दे ले-राहुल
एक बार फिर कह रहा हूं – राहुल गांधी
4 जून के बाद नरेंद्र मोदी PM नहीं रहेंगे-राहुल
[15/05, 3:12 pm] +91 94151 97071: 🆔सिद्धार्थनगर – सपा नेता राम कुमार ने थामा बीजेपी का दामन
राम कुमार ने समर्थकों के साथ BJP ज्वाइन की
BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दिलाई सदस्यता.
🆔इटावा: ट्रेन पर चढ़ते वक्त ट्रेन के नीचे आया यात्री,ट्रेन के गुजरने के बाद व्यक्ति हुआ घायल,जनपद मैनपुरी के बेवर का रहने वाला धर्मेंद्र,इटावा रेलवे जंगशन प्लेटफार्म न 2 का मामला
[15/05, 3:14 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच: दबंगों ने भीम आर्मी के कार्यकर्ता पर किया हमला,आधा दर्जन गांव के दबंगों ने किया हमला,रंजिश को लेकर दलित युवक पर हुआ हमला,SC/ST एक्ट के मामले में सुलह का बना रहे थे दबाव,सुलह न करने से नाराज दबंगों ने किया हमला,घायल युवक से मिलने पहुंचा भीम आर्मी का जत्था,जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता,हुजूरपुर थाना इलाके के भूपनी गांव का मामला
🆔मैनपुरी: ट्रक ने स्टेशन रोड पर युवती को मारी टक्कर ,मौके से भाग रहे ट्रक ने महिला को मारी टक्कर,ट्रक हादसे में युवती और महिला की हुई मौत ,भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,चालक हुआ फरार ,शहर कोतवाली के करहल चौराहे की घटना
[15/05, 3:15 pm] +91 94151 97071: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं. उनका पिछले तीन महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा था और वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं.
[15/05, 3:15 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: BJP कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम
BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कराई ज्वाइनिंग
विभिन्न दलों के नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की
देश को विकसित बनाने में हम एकजुट
[15/05, 3:16 pm] +91 94151 97071: 🆔सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इनको जितना पहाड़ चढ़ना था चढ़ चुके, अब नीचे आना शुरू हो गए हैं. 140 करोड़ की जनता बीजेपी को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी.
[15/05, 3:17 pm] +91 94151 97071: 🆔अरविंद केजरीवाल अमृतसर से पंजाब में अपने चुनावी संग्राम का आगाज करेंगे. 16 तारीख की शाम 6 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अमृतसर में रोडशो करेंगे. रोडशो के बाद श्री हरमिन्दर साहब में मत्था टेंकेंगे.
[15/05, 3:17 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम
शाम 5.30 बजे संजय सेठ के घर जाएंगे राजनाथ
कैंट स्थित आवास पर संवाद कार्यक्रम करेंगे राजनाथ
शाम 6 बजे अमीनाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे
[15/05, 3:18 pm] +91 94151 97071: 🆔अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,पिता मुख्तार की प्रार्थना सभा में शामिल होंगे अब्बास,मुख्तार अंसारी की याद में 10 जून को प्रार्थना सभा,10 जून को प्रार्थना सभा में शामिल होंगे अब्बास,सुप्रीम कोर्ट ने प्रार्थना सभा में जाने की इजाजत दी,11, 12 जून को परिवार के साथ रहने की अनुमति,परिवार के सदस्यों के साथ समय बिता सकेंगे अब्बास
[15/05, 3:19 pm] +91 94566 47591: *प्रयागराज*

*इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुडी बड़ी ख़बर*

दहेज के झूठे आरोपों पर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश

शादी के समय दूल्हा-दुल्हन के उपहार की सूची रखें

जिससे शादी के बाद दहेज के झूठे आरोप न लगे सकें

ताकि तुच्छ मुकदमेबाजी से लोगों को बचाया जा सके

23 मई को मामले में हाईकोर्ट अगली सुनवाई करेगी
[15/05, 3:19 pm] +91 94543 83477: सम्भल के थाना रजपुरा के गाँव पतेई नासिर में दो लोगो के बीच दो लाख तीस हजार रुपए की लगी होड़ बदायूं सपा और बीजेपी के प्रत्याशियों पर हार जीत को लेकर लगी है होड़
[15/05, 3:20 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव: कारागार में तबीयत खराब होने से कैदी की मौत,हाइपरटेंशन से हुई कैदी शंकर पासी की मौत,गैंगरेप के आरोप में जेल गया था कैदी शंकर,कल शाम बिड़गी थी कैदी शंकर की हालत,जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत,निहालपुर गांव का रहने वाला था बंदी शंकर
🆔लखनऊ: गोमती नदी के घैला पुल के पास डूबा युवक,गोताखोरों की मदद से डेड बॉडी निकाली गई,शव का अभी तक नहीं किया जा सका शिनाख्त
[15/05, 3:23 pm] +91 94151 97071: 🆔जालौन-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, इस पावन धरा को कोटि कोटि नमन.
‘जालौन,उरई वासियों का हृदय से अभिनंदन’, ‘सपा-बसपा ने बुंदेलखंड में विकास नहीं किया’, इस क्षेत्र के विकास को बाधित किया था, यहां का नौजवान पलायन कर रहा था, 10 साल में बुंदेलखंड में फोनलेन कनेक्टिविटी, ‘हर घर नल की योजना धरातल पर दिख रही है’, ‘बुंदेलखंड में नया औद्योगिक क्षेत्र बसाने जा रहे हैं’.
[15/05, 3:23 pm] +91 94151 97071: 🆔झांसी : बस ने खड़े लोडर गाड़ी में मारी टक्कर,टक्कर में 1 की हुई मौत,3 लोग घायल,सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया ,बबीना थाना क्षेत्र के घिसोली के पास की घटना
[15/05, 3:24 pm] +91 94151 97071: 🆔बागपत: पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस की गोली लगने से 2 लुटेरे घायल,लुटेरों के पैर में लगी पुलिस की गोली,2 तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद,लूटी हुई 2 चेन, 3 हज़ार रुपए बरामद,दिल्ली के रहने वाले है दोनों लुटेरे,बड़ौत पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़
[15/05, 3:25 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर: बलात्कार में फरार आरोपी की हुई पुलिस से मुठभेड़,पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली,आरोपी ललपुरा इलाके के पौथिया गांव का रहने वाला,थाना सुमेरपुर के जसपुरा रोड के पास की घटना
[15/05, 3:25 pm] +91 94151 97071: 🆔जालौन: बतासे के कारखाने में लगी भीषण आग,अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग,आग की चपेट में आकर कारखाना जलकर राख,आग लगने से लाखों रुपये का हुआ नुकसान,लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू,उरई नगर के श्याम नगर का मामला
[15/05, 3:26 pm] +91 94151 97071: 🆔इटावा: ट्रेन की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत,ट्रैक पार करते वक्त चपेट में आया था किसान,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की कार्रवाई,भर्थना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढेरा रेलवे ट्रैक की घटना
[15/05, 3:27 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ:;महाराष्ट्र में होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत मामला*
नगर निगम ने अवैध होर्डिंग को लेकर नोटिस जारी किए
शहर में लगी अवैध होर्डिंग को लेकर जारी की नोटिस
प्राइवेट प्रॉपर्टी पर अवैध होर्डिंग के खिलाफ चलेगा अभियान
निजी प्रॉपर्टी पर लगी होर्डिंग को अवैध घोषित किया
[15/05, 3:28 pm] +91 94151 97071: 🆔राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में श्री भैरों सिंह शेखावत स्मारक पर भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत को उनकी पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
[15/05, 3:30 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ” हमारे नेता राहुल गांधी हमेशा गरीबों के तरफ रह कर काम करते हैं और वे मणिपुर भी जाकर आए लेकिन प्रधानमंत्री कभी नहीं गए, प्रधानमंत्री 14 देश जाकर आए… लोगों को खाना नहीं मिल रहा, नौकरी नहीं मिल रही, इस पर ध्यान नहीं है। उनका ध्यान सिर्फ सत्ता के पर है। जो सत्ता सोनिया गांधी ने ठुकरा दी थी उस सत्ते पर उनकी निगाहें हैं। ऐसे लोगों को फिर वापस लाने की कोशिश की गई तो यह दलितों, आदिवासियों, किसानों, गरीबों के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा…”

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.