September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर15नवम्बर24*केंद्रीय संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में एडवाइजरी बोर्ड की 56वीं बैठक संपन्न हुई।

कानपुर नगर15नवम्बर24*केंद्रीय संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में एडवाइजरी बोर्ड की 56वीं बैठक संपन्न हुई।

कानपुर नगर15नवम्बर24*केंद्रीय संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में एडवाइजरी बोर्ड की 56वीं बैठक संपन्न हुई।

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में 14 नवंबर, 2024 को अपराह्न 3.00 बजे श्री अश्वनी श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव (शर्करा), उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार, कृषि भवन, नई दिल्ली की अध्यक्षता में एडवाइजरी बोर्ड की 56वीं बैठक संपन्न हुई।
इस अति महत्वपूर्ण बैठक में जिन विशिष्ट अतिथि सदस्यों ने भाग लिया उनमें श्री संगीत सिंगला, संयुक्त सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, नई दिल्ली, श्री आशीष गर्ग, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सस्टेनेबल एनर्जी इंजीनियरिंग, आई.आई.टी., कानपुर, श्री रसप्पा विश्वनाथन, निदेशक, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ, श्री प्रभाकर राव, अध्यक्ष, भारतीय चीनी मिल संघ, नई दिल्ली, श्री नायक नावरेकर, अध्यक्ष, राष्ट्रीय सहकारी चीनी मिल संघ, नई दिल्ली, श्री शेखर स्वरूप, अध्यक्ष, अखिल भारतीय आसवनी संघ, नई दिल्ली, डॉ.गोविंद राज, निदेशक, गन्ना प्रजनन संस्थान, कोयंबटूर सहित प्रो.सीमा परोहा, निदेशक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर, सदस्य सचिव के रूप में उपस्थित रहीं।
आमंत्रित विशिष्ट अतिथि सदस्यों ने संस्थान के हरियाली से युक्त विशाल कैंपस की प्रशंसा करते हुये प्राकृतिक सौंदर्य के संवर्धन हेतु निदेशक, प्रो.सीमा परोहा को साधुवाद दिया और सभी सदस्यों ने हरियाली को बढ़ाने में अपना योगदान देते हुये संस्थान परिसर में छाया और फूल देने वाले पेड़ लगाये।
इस अवसर पर संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु माननीय संयुक्त सचिव के कर कमलों द्वारा संस्थान में नव विकसित, हाईटेक सुविधाओं से युक्त दो ए.सी. स्मार्टक्लासरुम का उद्घाटन भी किया गया।
बैठक में एडवाइजरी बोर्ड की 55वीं बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि के पश्चात गत बैठक की संस्तुतियों पर की गई कार्रवाई पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में 1 जून, 2023 से 31 अक्टूबर, 2024 तक की अवधि में संस्थान के विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों व संस्थान की अन्य मुख्य गतिविधियों तथा संस्थान की मूलभूत और अन्य सुविधाओं के विकास की दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा करते हुये संस्थान की पुनर्संरचना एवं तदनुसार कर्मियों (स्टाफ) की आवश्यकता पर विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त संस्थान को विकास के शिखर पर स्थापित करने के लिये कई लक्ष्य निर्धारित किये गये, जिनकी प्राप्ति के लिये हर संभव प्रयास किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

(अखिलेश कुमार पांडेय)
मुख्य अभिकल्पक
मो. 9984364957

Taza Khabar