जिलाधिकारी अपडेट 15 जनवरी 2025 कानपुर नगर।
कानपुर नगर15जनवरी25*”नन्द बाबा दुग्ध मिशन”योजना अंतर्गत लाभार्थियों को अनुदान की चेक दी गयी।
कानपुर नगर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘नन्द बाबा दुग्ध मिशन’ के अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। प्रदेश में दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि कर प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाये रखने, स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की सख्या में वृद्धि करने के उदेश्य से बाहरी प्रदेशों से स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों के क्रय को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमन्त्री स्वदेशी गौ-सवर्धन योजना”चल रही है उक्त योजना में प्रति लाभार्थी को दो गाय स्वदेशी नस्ल की बाहरी प्रदेश से क्रय कर लानी होती है जिसकी लागत लगभग दो लाख होती है l सरकार द्वारा प्रतेि लाभार्थी को 40% अनुदान (80 हजार रुपये)दिया जाता है। जनपद को 73 इकाई का लक्ष्य आवंटित था जिसके सापेक्ष 24 लाभार्थी द्वारा गाय क्रय कर लाई गई है l
ग्यारह लाभार्थियों के खाते में 40% अनुदान वितरित कर दिया गया है। बैठक में बीमा अधिकारियों को बीमा कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। नंद बाबा दुग्ध मिशन की अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप में चर्चा की गई।
स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के लाभार्थी श्री राजा सिंह पुत्र श्री बाबू सिंह, श्रीमती सीमा देवी पत्नी श्री संदीप सिंह, श्री विकास सिंह पुत्र श्री भोजराज सिंह, श्री जीतू पुत्र श्री उजागर लाल, श्रीमती मीना पत्नी स्व मधुसूदन को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 80000 रु का डमी चेक वितरित किया गया।
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग