कानपुर नगर15अगस्त24*मर्चेट चैंबर ऑफ उत्तर प्रदेश सिविल लाइंस कनपुर में स्वतंत्रता पर्व हर्षोल्लास के साथ बनाया गया
मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश में दिनाँक 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 09:00 बजे झंडारोहण चैम्बर के उपाध्यक्ष मयंक खन्ना द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित चैम्बर के सदस्यों ने एक साथ राष्ट्रगान का गान करते हुए तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर चैम्बर के उपाध्यक्ष श्री मयंक खन्ना ने कहा कि आज झंडा फहराते समय मेरे मन में जो गर्व, उमंग और उत्साह का सागर हिलौरी ले रहा है, उसे शब्दों में वर्णन कर पाना बहुत ही कठिन है | आज के इस पावन अवसर पर मैं और चैम्बर के सभी सदस्य देश को स्वतंत्रता दिलाने में जिन महान विभूतियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, उनको श्रद्धावत नमन करते हैं | भारत के कई स्थानों पर प्राकृतिक आपदा जो आयी है, उसमें जिन लोगों ने अपने परिवार को खोया है, मैं उन सबके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ | मर्चेंट चैम्बर के सभी सदस्य भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे इस बात का हम सभी सदस्य संकल्प लेते है | जय हिन्द |
इस अवसर पर कौंसिल मेंबर सुशील शर्मा, प्रेम मनोहर गुप्ता, श्याम मेहरोत्रा, चैम्बर के सदस्य विमल झाझरिया, संतोष कुमार गुप्ता, राजेश मेहरा, मनीष कटारिया, शेष नारायण त्रिवेदी, ईश्वर वर्मा, डॉ जय प्रकाश, सचिव महेंद्र मोदी आदि उपस्थित रहे |
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*