कानपुर नगर14फरवरी25*टीबी मुक्त हो गांव ब्लाक परिसर में दिया गया सुझाव
कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर ब्लाक सभागार में टीबी मुक्त अभियात के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आयोजित किया,जिसमें 100 डेज टीबी कैंपेन, टीवी मुक्त पंचायत कार्यक्रम में क्षेत्र से आए पंचायत सहायक, रोजगार सेवक,सफाई कर्मी को एक दिवसीय अभिमुखीकरण के विषय में जागरूक करने के लिए बताया । कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी बलराम सिंह व एडियो पंचायत शकेसरी चंद की अध्यक्षता में 67 लोगों ने भाग लेकर समझा। उनको बताया गया की परिवार गांव में अगर किसी को टीबी जैसे लक्षण पाए जाते तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की सलाह लेकर इलाज कराने से इसके रोकथाम किया जा सकता है। कार्यक्रम दौरान खंड विकास अधिकारी बलराम सिंह ,पंचायत केसरी चंद कोऑर्डिनेटर राजेश,गुड्डू ,TVHB हरि बाबू, टीवी अलर्ट इंडिया संस्था से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अभय सिंह उपस्थित मौजूद रहे।
More Stories
भागलपुर बिहार29अप्रैल25 पूर्व रेलवे/मालदा समिति की बैठक आयोजित की*
मथुरा29 अप्रैल 25*पैदल गश्त*
मथुरा 29 अप्रैल 25*पैदल गश्त/निरीक्षण -थाना वृन्दावन श्री बांके बिहारी जी मंदिर*