कानपुर नगर14अप्रैल25*अंबेडकर जयंती पर युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
★बालक बालिकाओं ने खेलकूद के दौरान दिखाई अपनी प्रतिभा
कानपुर। सरसौल विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ागांव में सोमवार अंबेडकर पार्क में अंबेडकर मूर्ति का लोकार्पण मुख्य अतिथि सरसौल ब्लॉक प्रमुख डॉ0 विजय रत्ना तोमर और प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण तोमर द्वारा किया गया बाबा साहेब कि जयंती धूम धाम से मनाया कार्यक्रम के दौरान युवा कल्याण विभाग के युवा कल्याण अधिकारी निधि पांडेय के तत्वधान में ब्लॉक स्तरीय क्षेत्रीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बालक बालिकाओं ने अपनी स्पर्धा कि प्रतिभा दिखाई सरसौल विकास खंड के ग्राम पंचायत बड़ागांव के अंबेडकर पार्क के मैदान में किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख डॉ0 विजय रत्ना तोमर और प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण तोमर द्वारा कबड्डी टीम के कप्तान के साथ टॉस कर किया गया। उनके द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया गया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सरसौल निधि पांडेय के द्वारा किया गया। सब जूनियर बालक और बालिका कब्बडी में विजेता 7CR PAC टीम और उपविजेता सरसौल ब्लॉक के सिकठिया टीम रही। विजेता और उपविजेता टीम को ग्यारह सौ रुपए और मेडल एवं टिपिन बॉक्स देकर सम्मानित किया गया
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निधि पांडेय बीडीओ सरसौल निशांत राय, एडीओ पंचायत अशोक सचान,उपनिदेशक पंचायती राज विभाग श्रीमती विजेता, एवं भाजपाई चुक्कू सिंह, राना नकुल सिंह, शशिभान सिंह, अखिलेश अवस्थी शिवशंकर लाल, बड़ागांव प्रधान रेनू उत्तम, प्रधान पति अमरीश उत्तम, गोविंद गुरु जी, आदि एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कोच उपस्थित रहे। प्रेमपुर जन शिक्षण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार के द्वारा समस्त खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
लखनऊ16अप्रैल26*ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर।
लखनऊ- 16अप्रैल26* लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है
औरैया 16अप्रैल25*लाइन ठीक करते समय बिजली से चिपककर लाइन मैन की हुई मौत,