August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर14अगस्त25*स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर मिलावट रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही

कानपुर नगर14अगस्त25*स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर मिलावट रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही

कानपुर नगर14अगस्त25*स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर मिलावट रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही, 40 नमूने लैब को भेजे गए*

कानपुर नगर*जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर आगामी स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर आमजन को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए और परीक्षण हेतु प्रयोगशाला (लैब) भेजे गए। इस दौरान खाद्य कारोबारकर्ताओं को जन-जागरूक करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया।

मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए दिनांक 13.08.2025 एवं 14.08.2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II श्री संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद कानपुर नगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित 05 टीमों द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से 40 नमूने संकलित किए गए तथा स्थान-स्थान पर मिठाई विक्रेताओं को जागरूक करते हुए खाद्य सुरक्षा के आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

संकलित नमूनों के प्रमुख उदाहरण:

बूंदी लड्डू – ओमपुरवा, कानपुर नगर

बेसन लड्डू – ओमपुरवा, कानपुर नगर

दूध बर्फी – आनन्द नगर, कानपुर नगर

छेना मिठाई – गोविन्द नगर, कानपुर नगर

घी – ग्वालटोली, कानपुर नगर

सरसों का तेल – तलाक महल, कानपुर नगर

काजू – बर्रा-6, कानपुर नगर

पनीर – शास्त्री नगर, कानपुर नगर

रोज बर्फी – विकास नगर, कानपुर नगर

सभी नमूनों को विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत आवश्यकतानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, घाटमपुर, कानपुर नगर में 10 किग्रा बूंदी का लड्डू (अनुमानित मूल्य ₹4,000) को संदेह के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नष्ट कराया गया तथा खाद्य कारोबारकर्ता को निर्माण परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Taza Khabar