कानपुर नगर14अक्टूबर24*दो ट्रकों के बीच आल्टो सबार ड्राइबर समेत 5 लोगो की दबकर मौत
आज दिनांक 14/10/2024 को समय करीब 09:00 सुबह भौती बाईपास के ठीक ऊपर नौबस्ता से सचेंडी की तरफ जा रही कार ऑल्टो 800 नंबर- UP 78 FH 5302 के आगे चल रहे ट्रक संख्या- UP32 VN 4048 ने अचानक ब्रेक लगाया जिसके पीछे आल्टो कार चल रही थी आल्टो कार के पीछे आ रहे ट्रक संख्या- MP 19 HA 6144 , (ट्राला )ने आल्टो कार मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार दोनों ट्रैको के बीच मे फसकर दब गयी जिस कारण कार मे बैठे 5 व्यक्तियों कि मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिसमें 2 लड़किया और 2 लड़के जो PSIT के स्टूडेंट है और 1 ड्राइवर मौजूद था जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सभी मृतको को हैलट मोर्चरी भिजवा दिया गया है। लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को उचित स्थान पर खङा कराया गया। यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटनास्थल पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व ACP पनकी तथा पनकी, सचेडी तथा अरमापुर का पुलिस फोर्स मौजूद है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें