कानपुर नगर13सितम्बर24।।मुकदमों का सुलभ, सफल और समय से निस्तारण का विकल्प-राष्ट्रीय लोक अदालत।
कानपुर नगर से रवि कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय कानपुर नगर, पारिवारिक न्यायालय, कानपुर नगर, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण एवं जनपद की समस्त तहसीलों में–
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक : 14 सितम्बर 2024 दिन – द्वितीय शनिवार को होगा।
इस दौरान बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क सम्बन्धी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थानों से सम्बन्धित प्रकरण दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, जनोपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण, राजस्व / चकबन्दी / श्रम वाद, चालानी वाद व शामनीय प्रकृति के क्रिमिनल वाद के निस्तारण किये जायेंगे।
यातायात सम्बन्धी चालानों को वेबसाइट vcourts.gov.in के द्वारा ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान कर घर बैठे ही निस्तारण करा सकते है।
प्रदीप कुमार सिंह-॥ जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर
विनय सिंह।।नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोकल/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कामपुर नगर
शुभी गुप्ता।।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीस/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय, कानपुर नगर
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*