कानपुर नगर13मार्च24*गंगा घाटों को स्वच्छ बनाये रखने हेतु डीएम ने कॉलेजों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के यू पी बोर्ड प्राप्त/मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता कार्य्रकम आयोजित किए जाने तथा जनपद कानपुर नगर के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से गंगा घाटों की अविरलता एवं निर्मलता बनाये रखने एवं प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण हेतु गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाए जाने हेतु सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई | बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक तथा विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निम्न निर्देश दिए |
• जनपद में संचालित समस्त बोर्डों के प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रबंध तंत्र के साथ बैठक करते हुए विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के साथ निर्वाचन के पूर्व बैठक (पी.टी.एम.) आहूत कर मतदान किए जाने की शपथ दिलाई जाए साथ ही विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को भी मतदाता जागरूकता कार्यकमों के माध्यम से मतदान के संबंध में जागरूक किया जाए, जिससे वह अपने अभिभावकों को मतदान हेतु प्रेरित करें।
• गंगा घाटों में की स्वच्छता बनाए रखने हेतु बिठूर से जाजमऊ गंगा के किनारे स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के माध्यम से गंगा घाटों पर गंगा की अविरलता एवं निर्मलता बनाए रखने हेतु साफ सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
• समस्त विद्यालयों में प्रत्येक 03 माह में निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का अवश्यक आयोजन किया जाए |
• विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं हेतु सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति, पोषण अभियान, संचारी रोग के अन्तर्गत संक्रामक रोगों से बचाव, सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए |
• समस्त विद्यालयों को नामित गंगा घाटों पर समस्त शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से गंगा घाटों की अविरलता एवं निर्मलता बनाये रखने तथा प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण हेतु गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाया जाए तथा सतप्रतिशत मतदान हेतु लोगो को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई जाए |

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*