कानपुर नगर13दिसम्बर23*मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कानपुर के प्रथम सिटी टूर *कानपुर दर्शन* के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में नगर आयुक्त शिवरणप्पा जी0एन0, कानपुर प्राणी उद्यान निदेशक के0के0 सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग सुनील कुमार, समन्वयक डॉ0 सुधांशु राय, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह, पर्यटक अधिकारी अर्चिता ओझा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व सामाजिक क्लब उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने कहा कानपुर एक ऐसा शहर है जो पर्यटन के विभिन्न आयामो को प्रदर्शित करता है जैसे धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक एवं बिजनेस पर्यटन l पर्यटन शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है अतः शहर में पर्यटन को प्रोत्साहन देना अत्यंत आवश्यक है मंडल आयुक्त ने कहा इसी के दृष्टिगत कानपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को सिटी टूर कराया जाएगा जिसे कानपुर दर्शन का नाम दिया गया है l दिनांक 17 दिसम्बर, 2023 दिन रविवार को कानपुर दर्शन का प्रथम पैकेज टूर का शुभारम्भ किया जा रहा है जिसमें विद्यालयों के शिक्षकों को भ्रमण कराया जायेगा l
उन्होंने कहा कानपुर दर्शन यात्रा के साथ गाइड की सुविधा और ऑडियो विजुअल की व्यवस्था भी कराई जाएगी जिससे पर्यटकों में स्थलों की जानकारी प्राप्त हो और पर्यटन यात्रा को और आकर्षक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि कानपुर दर्शन टूर को आकर्षक बनाये जाने हेतु ट्रिप पर आये लोगों से फीड बैक लिया जायेगा, प्रत्येक पर्यटक स्थल के लिये सम्बन्धित विभाग द्वारा एक नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा l
पर्यटन विकास समिति के समन्वयक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि दिनांक 17 दिसम्बर को प्रथम पैकेज टूर में ग्रीनपार्क, कानपुर बोट क्लब, कानपुर द स्पोर्ट हब, कानपुर प्राणी उद्यान, फूलबाग नानाराव पार्क लाइट एण्ड शो को सम्मलित किया गया है।
—————
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*