कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर नगर13अगस्त25*शहर में अपराधियों की सिमटती संख्या,खाकी की लगातार बढ़ती सख़्त कार्यवाही से*
*शहर की खाकी अपराधियों के मंसूबों को कर रही धूमिल, कोने कोने में छिपा हर अपराधी होगा अब सलाखों के पीछे*
*कानपुर कमिश्नरी पुलिस प्रशासन की शहर के छोटे से बड़े अपराधियों तक की धरपकड़ तेज़, कड़ी कार्यवाही के साथ भेजे जा रहे सलाखों के पीछे*
*थाना अनवरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख का इनामिया वांछित अपराधी अमजद उर्फ बच्चा चढ़ा थाना अनवरगंज पुलिस के हत्थे,लगभग तीन वर्ष पहले डिप्टी का पड़ाव पर एक डॉक्टर पर किया था जानलेवा हमला तब से चल रहा था फरार देर से ही सही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर से साबित कर दिया अपराधी भले ही कितना शातिर क्यों न हो उसका आखिरी ठिकाना सलाखों के पीछे ही होता है*
*मुफ़्त की सुविधाओं को बदमाशी से तलाशने और क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले गिनेंगे अपनी जिंदगी के रिहाई के दिन, चौतरफ बड़ी बड़ी दीवारों के बीच चकाचौंध दुनियां से दूर सन्नाटे की दुनियां में ढूंढेंगे ज़िंदगी*
More Stories
कानपुर नगर13अगस्त25*धरातल पर कोई विभाग कार्यरत है तो वह है सिर्फ़ उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग*
लखनऊ13अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
अयोध्या13अगस्त25*हमारी शान है तिरंगा – हमारी पहचान है तिरंगा *(हर घर तिरंगा)*