August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर13अगस्त25*यूरिया खाद की किल्लत से परेशान ब्लॉक क्षेत्र के हजारों किसान

कानपुर नगर13अगस्त25*यूरिया खाद की किल्लत से परेशान ब्लॉक क्षेत्र के हजारों किसान

कानपुर नगर13अगस्त25*यूरिया खाद की किल्लत से परेशान ब्लॉक क्षेत्र के हजारों किसान

कानपुर नगर*शिवराजपुर ब्लॉक क्षेत्र के कई साधन सहकारी समिति केंद्रों पर जिले से यूरिया खाद को किसानों लिए भेजा गया है। समय पर खाद न मिलने से किसानों की फसले बर्बाद होने को आई है, मुख्य रूप से धान मक्का को फसलों पर भारी प्रभाव पड़ रहा, मंगलवार को बीरामऊ, कपूरपुर, शिवराजपुर साधन सहकारी समिति व किसान सेवा केंद्रों पर सुबह 4 बजे से किसानों की लंबी कतारें लग गई, फसलों लिए किसानों ने भूख प्यास छोड़ दी है, रोजाना यूरिया खाद की किल्लत से परेशान होकर किसानों ने कई जगहों पर हंगामा कर कर्मचारियों पर गंभीर आरोप

लगाए है, प्राइवेट दुकानों पर पर्याप्त खाद का स्टॉक न होने से सहकारी समितियों पर भीड़ लग रही, क्षेत्र गांव के पवन यादव, नीरज यादव, सावश कुमार, गोपाल, आदि किसानों ने बताया कि वह शिवराजपुर किसान सेवा केंद्र पर सुबह 5 बजे से लाइन में लगे थे। दिनभर की लंबी कतार लगने बाद जब उनको खाद दी गई तो मात्र तीन बोरी यूरिया मिलने से वह झल्ला गए, जबकि उनको लगभग 10 बोरी खाद की जरूरत की बात कही है, किसानों की समस्या का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होते ही बिल्हौर एसडीएम संजीव दीक्षित ने बीरामऊ, कपूरपुर, शिवराजपुर खाद केंद्रों पर निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि सभी सहकारी समितियों पर खाद पर्याप्त है, एक दम किसानों की डिमांड बढ़ने से भीड़ बढ़ने लगी है, हालांकि पुलिस को हर समिति केंद्रों पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए है।