कानपुर नगर13अगस्त25*धरातल पर कोई विभाग कार्यरत है तो वह है सिर्फ़ उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग*
*बाकी विभागों ने तो कसम खा ली है कि सिर्फ़ जनता को अंधेरे में रख जनता प्रतिनिधियों की मिलीभगत से लूट करनी है जनता के पैसों की*
*कानपुर की सड़कों पर मौत मुफ्त है,बस तारीख़ तय नहीं।नगर निगम के लिए काम सिर्फ़ फाइलों में होता है, ज़मीन पर नहीं*।
*शहर भर में मेट्रो निर्माण से आम जनता का बीते दो वर्षों से गढ्ढे में है व्यापार,लगभग ख़त्म हो चुका है व्यापार,तो वहीं मेट्रो विभाग कछुआ की चाल चलने लगा है*
*कब शहर गढ्ढा मुक्त होगा, कब तक फुटपाथों पर ठेले लगाने वाले प्राइवेट स्तर पर कर्जा लेकर घर चलाएंगे*
*GT रोड कब बनेगी, जनता कर रही पुकार,इसका जवाब शायद किसी की मौत के बाद मिलेगा*।
और फिर विभाग के अधिकारियों वही पुराना बहाना —
“नशे में होगा” या “गाड़ी तेज चला रहा होगा”।
लेकिन कोई यह नहीं देखता कि कानपुर की सड़कें खुद कह रही हैं,*सब गढ्ढे में है*—
“हादसे हमारी गारंटी हैं”।
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* स्वर्ण पदक विजेता टीया झा का ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं:
पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।