August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर13अगस्त25*गौ संरक्षण में विकासखंड शिवराजपुर का विकास विभाग नाकाम

कानपुर नगर13अगस्त25*गौ संरक्षण में विकासखंड शिवराजपुर का विकास विभाग नाकाम

ब्रेकिंग शिवराजपुर

कानपुर नगर13अगस्त25*गौ संरक्षण में विकासखंड शिवराजपुर का विकास विभाग नाकाम

उप जिलाधिकारी बिल्हौर के निर्देशन में पंचायत विभाग ने संभाला सफाई का मोर्चा

जिम्मेदार लोगों ने समय से गौवंशों का समय से नहीं किया पालन पोषण

पूर्व पंचायत सचिव ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी की लापरवाही का खामियाजा लगातार भुगत रहे गोवंश

लगातार गोवंशों की हो रही है मृत्यु आज रात में भी कई गौवंशों की हुई मृत्यु

समय से गोवंशों को न ही मिला चारा न ही भूसा न ही चुनी चोकर और डॉक्टरों की भी रही घोरलापरवाही उनके द्वारा भी नहीं किया गया समय से उपचार

आखिरकार ऐसे भ्रष्ट जिम्मेदारों पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई उच्च अधिकारियों द्वारा

गौशाला में प्रतिमाह सरकार द्वारा गोवंशों की देखरेख के लिए लगभग ₹6 लाख आता है फिर भी गोवंश तोड़ रहे हैं दम लगातार

जिम्मेदार लोगों ने गौशाला में आए हुए सरकारी धन का जमकर किया बंदर बांट

चारों तरफ गौशाला दलदल के रूप में हुई थी तब्दील सड़ा पानी कई महीनो से पी रहे थे गोवंश

पूर्व पंचायत सचिव के भ्रष्टाचार की सजा मिली वर्तमान पंचायत सचिव को निलंबन के रूप में जबकि वर्तमान सचिव का आज तक नहीं खुला था खाता

आखिरकार ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कब होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में उप जिलाधिकारी ने गौशाला की सारी व्यवस्थाएं बेहतर बनाने में जुटे हैं लगातार

शिवराजपुर विकासखंड की बृहद गौशाला कमालपुर खोदन का मामला