कानपुर नगर13अक्टूबर*राष्ट्रीय डाक सप्ताह पर फिलेटली प्रश्नोत्तरी व पैनल चर्चा सम्पन्न हुई।*
*कानपुर:* आज 13 अक्टूबर 2021 को भारतीय डाक जोड़े जन सेवा के लिए प्रतिबद्ध डाक विभाग मे राष्ट्रीय डाक सप्ताह समारोह का भव्य आयोजन डाक घर,सिविल लाइन मे किया गया।
जिसमे आज फिलहाल प्रश्नोत्तरी एवं पैनल चर्चा की गई।
पोस्ट मास्टर जनरल अजय सिंह चौहान ने कहा कि आजादी के पहले से आज तक के डाक टिकट देखने का अवसर मिला है।
बच्चो को अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए।
जिसमे जी एन के इटर कालेज, जी एन के विघा मंदिर,वी एन एस डी इंटर कालेज सहित विभिन्न विधालय के शिक्षको व छात्रो ने शिरकत किया।
बच्चो से डाक विभाग से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये।
जिसमे अखिल अरोड़ा,उज्जवल वर्मा,देवाशु शुक्ला,अलंकृत राय को पुरस्कृत किया गया
जिसका आयोजन चीफ पोस्टमास्टर,प्रधान डाक घर,सिविल लाइन मे किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से मनोज कुमार श्रीवास्तव,अजय सिंह चौहान,अभिषेक कुमार सिंह,राम महेश शाक्य,दिलीप कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
*??कानपुर संवाददाता साहेब आलम की खास रिपोर्ट।*✍?️
More Stories
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।