कानपुर नगर12नवम्बर24*चौबेपुर क्षेत्र में अपनी जमीन बचाने के लिए एक पीड़ित बाबा दर-दर की खा रहा है ठोकरें, क्षेत्रीय दबंग जान से मारने की दे रहे धमकी
आपको बता दें कि पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रौतापुर कला गांव का है, जहां पर एक पीड़ित बाबा श्री राम कठेरिया नाम की एक क्षेत्री रहने वाले बाबा ने क्षेत्रीय दबंग पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मीडिया कर्मियों को बताया कि उसके ऊपर जान का खतरा भी है। श्री राम कठेरिया बाबा ने बताया की क्षेत्र में ही रहने वाले संतलाल पासवान और उनके अन्य साथी बाबा की जमीन पर जबरन कब्जा किए है न्याय के लिए बाबा दर दर भटक रहे हैं बाबा का कहना है कि जब वह चौबेपुर थाने जाते हैं तो उनकी बात कोई भी अधिकारी नहीं सुनता क्षेत्रीय दबंगों द्वारा बाबा श्री राम कठेरिया के दिल में दहशत और भय पैदा किए हैं क्षेत्रीय दबंगों द्वारा संतलाल नाम का युवक श्री राम कठेरिया की जमीन जबरन अपने नाम बताता है बाबा न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है शासन प्रशासन से न्याय के लिए गुहार लगा अब देखना यह है की खबर चलने के बाद बाबा को क्या न्याय मिलता है
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति