November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर12जनवरी24*पीड़ित महिला पत्रकार ने की स्वयम एवम स्वयम के परिवार की सुरक्षा की मांग।

कानपुर नगर12जनवरी24*पीड़ित महिला पत्रकार ने की स्वयम एवम स्वयम के परिवार की सुरक्षा की मांग।

कानपुर नगर12जनवरी24*पीड़ित महिला पत्रकार ने की स्वयम एवम स्वयम के परिवार की सुरक्षा की मांग।

कानपुर ब्रेकिंग

*महिला पत्रकार /कैमरामैन ने डीसीपी साउथ को प्रार्थना पत्र देकर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी व उसके साथियों से अपनी व अपने परिवार की हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है*

*आपको बता दें बीते दिन 7 जनवरी 24 को पड़ोस में रहने वाला इमरान नामक युवक ने महिला पत्रकार के साथ गाली गलौज मारपीट कर जानलेवा हमला किया था*

*उपरोक्त संबंध में थाना बाबू पुरवा पुलिस दो बार तहरीर बदलवा कर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया*

*बीती रात 9 जनवरी 24 को मकान नंबर 130/16 बगही भट्टा निवासी रंजीत पुत्र बृजभान ने नशे में महिला पत्रकार बबिता के घर पर आया और गाली गलौज कर हत्या कर देने की धमकी दिया*

*महिला पत्रकार की बेटी ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया कॉल न लगने पर क्षेत्र के चौकी प्रभारी बगाही को कॉल किया तो चौकी प्रभारी ने कहा कि मेरे बुखार चढ़ा है आप एक 1 12 नंबर पर कॉल करें दोबारा 112 नंबर पर कॉल करने पर बात हुई*

*घटनास्थल पर रात लगभग 11:30 बजे 112 नंबर पुलिस मौके पर आई और रंजीत को पकड़ कर ले जाकर रास्ते में छोड़ दिया दोबारा आरोपी रंजीत पत्रकार के घर पर तांडव हंगामा किया 112 नंबर पुलिस का वीडियो हुआ वायरल*

*आज महिला पत्रकार ने डीसीपी साउथ को प्रार्थना पत्र देखकर अपनी अपने परिवार की हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की कोई घटना दुर्घटना होने पर आरोपियों के साथ-साथ चौकी प्रभारी बगही थाना बाबूपुर पुलिस को भी माना जाए के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है*