April 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर12अप्रैल2025*ग्राम सभा भूमियों पर हुए अवैध कब्जों को लेकर चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान।

कानपुर नगर12अप्रैल2025*ग्राम सभा भूमियों पर हुए अवैध कब्जों को लेकर चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान।

कानपुर नगर12अप्रैल2025*ग्राम सभा भूमियों पर हुए अवैध कब्जों को लेकर चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान।

जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश के क्रम में तहसील घाटमपुर में ग्राम सभा भूमियों पर हुए अवैध कब्जों से अतिक्रमण मुक्ति अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह के आदेश के क्रम में तहसीलदार घाटमपुर के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।इस क्रम में दिनाँक 12 अप्रैल 2025 थाना समाधान दिवस के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यवाही की गई–

कार्यवाही दिनांक–12.04.2025

1-ग्राम– कंधौली
2-गाटा संख्या-347/0.0200 तालाब
406/0.318 बंजर
क्षेत्रफल–200 वर्ग मीटर

3-अतिक्रमण का प्रकार जोत-बोकर तथा अवैध अतिक्रमण कर

4-अतिक्रमणकर्ता का नाम-
स्वयंवर सिंह s/o सियाराम निवासी ग्राम
अनिल s/o राजाराम निवासी ग्राम
भूमि का मूल्यांकन–625300

5-कार्यवाही में उपस्थित अधिकारी /कर्मचारी–

उपजिलाधिकारी घाटमपुर श्री अविचल प्रताप सिंह
तहसीलदार घाटमपुर श्री लक्ष्मी नारायण वाजपेयी
राजस्व निरीक्षक श्री इन्द्र कुमार
क्षेत्रीय लेखपाल श्री बलबीर
श्री नवनीत कुमार श्री आशिष श्रीवास्तव।

 

ग्राम–कंठीपुर
गाटा संख्या- 245
क्षेत्रफल–0.0300हेक्टेयर
अतिक्रमण का प्रकार : स्थायी (ट्यूबवेल कक्ष
अतिक्रमित क्षेत्रफल 9 वर्ग मीटर)
(अस्थाई अतिक्रमण 0.0291हे० जिसे पूर्व (14 02 2025) में हटवाया जा चुका है)
अतिक्रमणकर्ता का नाम : मखलू पुत्र कुडहादीन
मूल्यांकन– ₹55500
नायब तहसीलदार कार्यालय श्री धर्मेन्द्र चौधरी
राजस्व निरीक्षक छंजा
श्री रामहित पाल
क्षेत्रीय लेखपाल श्री प्रदीप कुमार
तथा लेखपाल श्री आयुष यादव
लेखपाल श्री विमल कुमार

 

अबिचल प्रताप सिंह
उपजिलाधिकारी घाटमपुर–

ग्रामसभा की भूमियों पर हुए अवैध कब्जों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटवाए जा रहे हैं।अतिक्रमणमुक्त भूमियों का एक लैंड बैंक बनाया जाएगा जो शासकीय व जनहित के प्रयोजनों हेतु सुरक्षित रहेंगीं।

लक्ष्मीनारायण वाजपेयी,
तहसीलदार घाटमपुर–

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर शासकीय व ग्रामसभा की भूमियों से अवैध कब्जे हटवाए जाने हेतु राजस्व टीम का गठन कर सतत रूप से कार्यवाही की जाएगी।इसी के क्रम में आज कार्यवाहियाँ हुयी हैं।यह अभियान चलता रहेगा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.