Kanpur। जिलाधिकारी अपडेट 12 अक्टूबर, 2023
कानपुर नगर12अक्टूबर23*प्राप्त आपत्तियों/सुझावों का निस्तारण हेतु जन प्रतिनिधियों/राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के प्रस्ताव का आलेख्य प्रकाशन के संबंध में प्राप्त आपत्तियों/सुझावों का निस्तारण एवं मतदेय स्थलों के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने हेतु जन प्रतिनिधियों/राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ में बैठक संपन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शहरी क्षत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु हाउसिंग सोसायटी तथा बहुमंजिली भवनों के लिए परिसर में स्थित कम्यूनिटी हाल/कार्यालय परिसर आदि में मतदेय स्थल बनाए जाने के संबंध में दिनांक 05.10.2023 को मतदेय स्थलों के प्रस्ताव का आलेख्य प्रकाशन किया गया था। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों/जन प्रतिनिधियेां द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों एवं सुझाव की जांच संबंधिक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कराकर निस्तारण के संबंध में अवगत कराया गया।
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के दृष्टिगत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
• निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी 211-कल्यानुपर द्वारा सिग्नेचरसिटी में प्रस्तावित मतदेय स्थल के संबंध में यह अवगत कराया कि वहां के मतदाताओं द्वारा प्रस्तावित बूथ के संबंध में विरोध किए जाने के कारण प्रस्तावित मतदेय स्थल को निरस्त करते हुये उक्त विधानसभा में केवल रतन आर्बिट में ही मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया हैं।
• विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 211-कल्याणपुर में एलएन किड्स स्कूल-रतन आर्बिट में मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है।
• विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 210 बिठूर में सामुदायिक केंद्र, एनआरआई सिटी में मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है।
• विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 212 गोविन्द नगर में शिवा जी भवन धर्मशाला-शिवाजी नगर कालोनी, कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय पांडु नगर-मॉडल टाउन के लिए एवं संत कांवरराम हॉल- सिंधी कालोनी, शास्त्री नगर के लिए मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है।
• विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 214 आर्य नगर में कार्यालय पद्म अपार्टमेंट सिविल लाइन में मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है।
• अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27.10.2023 को किया जाएगा।
• विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपनी-अपनी विधान सभा में बी.एल.ओ. की सेवानिवृत्ति एवं अन्य कारणों से रिक्त पदों को दिनांक 27.10.2023 से पूर्व भरने के निर्देश दिए।
• समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में आने वाले शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को शत प्रतिशत मतदाता बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट के साथ राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि /जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*