कानपुर नगर11अगस्त25*चुनाव आयोग शर्म करो अब तो दलाली बंद करो SIR रद्द करो रद्द करो
आज बिल्हौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने दिल्ली मे हो रहे SiR के विरोध मे बिल्हौर के निर्वाचन कार्यालय के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया
पूर्व विधायक प्रत्यासी रचना सिंह ने कहा इंडिया गठबंधन के सांसदों द्वारा मार्च निकालकर चुनाव आयोग जा रहे थे जिसमें भारत सरकार द्वारा पुलिस द्वारा विपक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध मे महामहिम राष्ट्रपति महोदया सम्बोधित ज्ञापन बिल्हौर विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश राजपूत को सौपा सपा नेत्री ने कहा कि चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर काम कर रही है जहाँ SIR का विरोध कर रहे विपक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी कर विपक्ष की आवाज दबाने काम किया जा रहा चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर वोट चोरी का काम कर रही जिसको लेकर विपक्ष लगातर आवाज उठा रही है लेकिन चुनाव आयोग सोया हुआ है आज SIR के विरोध मे ज्ञापन सौंपा इस मौके पर कैलाश यादव मनीष कटियार सर्वेश गौतम शशिकांत पाल अंशुमन यादव राहुल सिंह लोकेश अवस्थी उत्कर्ष द्विवेदी देवेश यादव जनार्दन यादव अब्दुला बिलाल गजेंद्र सिंह अनुज इंद्रकुमार सिंह ऋषभ सिंह रोहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*
रुदौली12अगस्त25*सुधरी व्यवस्था: सीएचसी रुदौली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में हुए 10 सीजेरियन ऑपरेशन**