कानपुर नगर11अक्टूबर2023*ऑपरेशन कन्विक्शन”
थाना कल्यानपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1238/2019 एसटी नम्बर 2259/2020 धारा 302/201/394/411 भा0द0वि0 के आरोपी अभियुक्तों 1. ओमनरायन त्रिवेदी उर्फ बउवा पुत्र स्व0 जगदीश नारायण त्रिवेदी निवासी- ग्राम जादेपुर, थाना चौबेपुर, कानपुर नगर 2. राकेश कुमार गौतम पुत्र कल्लू गौतम निवासी ग्राम पाण्डेहार, थाना शिवली, रमाबाई नगर 3. लालजी पाण्डेय पुत्र स्व0 रामऔतार पाण्डेय निवासी ग्राम पाण्डेहार, थाना शिवली, रमाबाई नगर को आज दिनाँक 11.10.2023 को मा0 न्यायालय ADJ-12 कानपुर नगर द्वारा धारा 302 भा0द0वि0 के अपराध में आजीवन कारावास व 25000 रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है अर्थदण्ड अदा न करने पर 2 वर्ष अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा, धारा 201 भा0द0वि0 के अपराध में 5 वर्ष के कारावास व 5000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है अर्थदण्ड अदा न करने पर 6 माह का अतिरित्त कारावास भुगतना होगा |, धारा 394 भा0द0वि0 के अपराध में 7 वर्ष के कारावास व 10000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है अर्थदण्ड अदा न करने पर 1 वर्ष का अतिरित्त कारावास भुगतना होगा तथा धारा 411 भा0द0वि0 के अपराध में 3 वर्ष के कारावास व 2000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है अर्थदण्ड अदा न करने पर 3 माह का अतरिक्त कारावास भुगतना होगा।
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें