कानपुर नगर10मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें
[10/05, 3:08 pm] +91 6200 421 979: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* नंदुरबार महाराष्ट्र से पीएम मोदी बोले- नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ना चाहती है, कांग्रेस कहती है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, ये गाली देते हुए भी तुष्टिकरण करते हैं
*2* पीएम मोदी ने कहा महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता बारामती चुनाव के बाद इतने चिंतित हैं कि उन्होंने एक बयान दिया है उन्होंने यह बयान काफी लोगों से विचार-विमर्श के बाद ही दिया होगा,वह इतने हताश हो गए हैं कि यदि 4 जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है तो छोटे छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए
*3* पीएम मोदी ने कहा कि इसका मतलब कि ये जो नकली एनसीपी और शिवसेना है, उन्होंने कांग्रेस में विलय का मन बना लिया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाकर मरने की बजाय सीना तानकर हमारे अजित दादा और एकनाथ शिंदे जी के साथ आओ, बड़ी शान के साथ आप लोगों के सपने पुरे हो जाएंगे
*4* सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर बढ़ा सकते हैं कांग्रेस की मुश्किल, कहा- पाक के पास एटम बम, इज्जत दे भारत
*5* भाजपा का लोकसभा अभियान लड़खड़ा रहा है’,और इसलिए पुराने वीडियो निकाले जा रहे हैं। मैं उनके खेल में नहीं फंसने वाला,पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर मणिशंकर ने दी सफाई
*6* चुनावी मशक्कत: मोदी या राहुल…कौन बहा रहा अधिक पसीना; पीएम ने 103 तो कांग्रेस नेता ने कीं मात्र 39 रैलियां
*7* अखिलेश के लिए प्रचार करने कन्नौज पहुंचे राहुल गांधी, बोले- यूपी में INDI गठबंधन का तूफान; अडानी-अंबानी को भी घेरा
*8* अखिलेश के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, कहा-मोदी डर गए हैं, अडाणी-अंबानी से कह रहे मुझे बचाओ; वे 2024 में पीएम नहीं बनेंगे
*9* पूरी दुनिया में मचने वाली है उथल-पुथल, इसलिए भारत में स्थिर नेतृत्व जरूरी’, वैश्विक हालात पर बोले जयशंकर
*10* केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत, चुनाव प्रचार कर सकेंगे; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केस पर बात नहीं करेंगे; 2 जून को सरेंडर करना होगा
*11* नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में दो लोगों को उम्रकैद, मास्टर माइंड माने जा रहे डॉक्टर तावड़े समेत 3 बरी; पुणे की कोर्ट ने 11 साल बाद फैसला सुनाया
*12* राजस्थान देश में सबसे गर्म, बिजली की खपत पीक पर पहुंची, पिछले साल के मुकाबले डिमांड 20 फीसदी ज्यादा
*13* चार धाम यात्रा शुरू, केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट खुले, पहले ही दिन भारी भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती बनी; CM धामी ने दर्शन किए
*14* छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र में 5 दिन तक बारिश का अलर्ट, MP में आज ओले गिरेंगे; राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी, 46 डिग्री पहुंचा तापमान
*15* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर
*==============================*
[10/05, 3:08 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई: दिल्ली CM और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत पर शिवसेना नेता संजय निपुरम ने कहा, “जेल या जमानत के बजाय, पहले उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया जाना चाहिए। एक आरोपी जेल से सरकार कैसे चला सकता है?”
[10/05, 3:09 pm] +91 94151 97071: 🆔गाज़ियाबाद: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा, “मणिशंकर अय्यर उस भारत को डराना चाहते हैं जिस भारत का नेतृत्व एक निडर और निर्भीक नेता नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। अब भारत दुनिया में किसी से नहीं डरेगा। मैं मणिशंकर अय्यर को सलाह देता हूं कि यह बात राहुल गांधी को समझाएं, हो सकता है उनपर कोई असर हो जाए लेकिन जिस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वह पाकिस्तान तो क्या पाकिस्तान के बाप से भी नहीं डरता।”
[10/05, 3:11 pm] +91 94151 97071: 🆔डायमंड हार्बर सीट से तृणमूल उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।
[10/05, 3:12 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने कहा, “मणिशंकर अय्यर के बयान से पता चल रहा है कि क्यों पाकिस्तान कांग्रेस और INDI गठबंधन की जीत की कामना कर रहा है और क्यों ट्विटर के माध्यम से वहां से कांग्रेस के लिए प्रेम पत्र आ रहे हैं। यह कांग्रेस पार्टी का असली एजेंडा और चेहरा है जो कभी मणिशंकर अय्यर तो कभी सैम पित्रोदा सामने लाते हैं…”
[10/05, 3:12 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “संविधान बदलने की बात किसने की? किसके प्रत्याशियों ने की?… क्यों बदलना चाहते हैं संविधान? क्योंकि संविधान अधिकार देता है, आरक्षण देता है, आंदोलन का अधिकार देता है… देश में जो परिस्थितियां बन रही हैं उसमें जनता समझ रही है कि अगर इस तरह से चलता रहा तो लोकतंत्र संकट में है…”
[10/05, 3:14 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “…भाजपा और उनके नेता कहते हैं कि भाजपा ने 10 साल में इतना काम किया है जितना कांग्रेस 70 साल में भी नहीं कर पाई तो वे अपना काम गिनाएं… अगर इन्होंने इतना काम किया है तो देश में इतनी बेरोज़गारी क्यों है? बताएं… हमारे घोषणापत्र पर क्यों अटके हुए हैं। अपने घोषणापत्र के बारे में भी बताएं… PM मोदी की सनक है कांग्रेस पार्टी… वे कभी ठोस बातों पर बात नहीं करते हैं…”
[10/05, 3:15 pm] +91 94151 97071: 🆔20 दिन के लिए अंतरिम ज़मानत दी जा रही है… वे चुनावी प्रचार में क्या कहेंगे क्या नहीं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। 2 जून तक उन्हें अंतरिम ज़मानत दी गई है: CM अरविंद केजरीवाल के वकील शादान फरासत
[10/05, 3:17 pm] +91 94151 97071: 🆔भोपाल: विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा, “INDI गठबंधन के नेता बौद्धिक दिवालियापन के शिकार हैं, बुद्धि और विवेक उन्होंने खो दिया है। यह UPA की ढीली-ढाली सरकार नहीं है, आज भारत के प्रधानमंत्री 56 इंच के सीने वाले हैं… भारत ने साफ कहा है कि वह किसी को छेड़ेगा नहीं लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेगा भी नहीं, भारत डरने वाला नहीं है…”
[10/05, 3:18 pm] +91 94151 97071: 🆔खूंटी, झारखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा से कहना चाहता हूं कि सत्ता प्राप्त करने के लिए वे जिस कांग्रेस पार्टी के साथ बैठे हैं, उस कांग्रेस पार्टी ने सालों तक झारखंड की रचना को रोककर रखा। झारखंड राज्य तब बना जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बनें, उन्होंने झारखंड को बनाने और आगे ले जाने का काम किया।”
[10/05, 3:18 pm] +91 94151 97071: 🆔गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…विपक्ष ने अपनी हार मान ली है। कांग्रेस, सपा, बसपा सबने अपनी हार स्वीकार ली है और इसलिए वे भगवान राम पर टिप्पणी कर रहे हैं। कोई कहता है राम मंदिर बेकार बना तो कोई कहता है कि भारत को इससे क्या लाभ है?… आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर तो बुरा ही लगेगा क्योंकि जब इनकी सरकार थी तब राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों पर इन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की…”
[10/05, 3:19 pm] +91 94151 97071: 🆔नंदुरबार, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री मोदी ने नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमने पक्का घर दिया मतलब चार दीवारें दी ऐसा नहीं है, हमने बिजली, पानी, गैस कनेक्शन भी दिया… NDA सरकार ने महाराष्ट्र के 20 हजार से ज्यादा अधिक गांवों में हर घर जल पहुंचाया है… इसमें नंदुरबार के कठिन इलाके भी शामिल हैं…”
[10/05, 3:20 pm] +91 94151 97071: 🆔सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का निर्णय बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि लोकतंत्र के लिए यह निर्णय बहुत जरूरी था, अब वे जेल से निकलकर अपनी बात जनता से कहेंगे…”
[10/05, 3:23 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: AAP नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “…हम पूरी दिल्ली, पूरे देश के लोगों और पार्टी की ओर से सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देकर इस तानाशाही के अंधकार युग में एक रोशनी जलाई है… आज पूरी दिल्ली और पूरा देश खुश है… आज सत्य की जीत हुई है…”
[10/05, 3:25 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा में 4 से 5 माह का भ्रूण नाले में मिला, भ्रूण को नाले में फेंकने की जताई जा रही आशंका, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के मंडी समिति का मामला.
🆔मेरठ : 14 साल की बेटी को उठा ले गया बदमाश पकौड़ी,2 मई को अपहरण, केस दर्ज, बरामदगी नहीं,केस दर्ज करने के बाद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई,शिवम पकौड़ी का चाचा, पिता कुख्यात बदमाश है,बेटी की बरामदगी के लिए SSP ऑफिस पर धरना ,सरूरपुर थानेदार पर बदमाश को संरक्षण का आरोप.
[10/05, 3:26 pm] +91 94151 97071: 🆔मुज़फ्फरनगर में नहाते समय 2 बच्चों की मौत, काली नदी में डूबने से हुई दोनों बच्चों की मौत, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, नगर कोतवाली की मलीरा नदी का मामला.
🆔मऊ : MLA बेदीराम को पुलिस ने नामांकन गेट से लौटाया,अरविंद राजभर के साथ नामांकन कक्ष में जा रहे थे,नामांकन कक्ष में जबरन जा रहे हैं विधायक बेदीराम,बेदी राम को पुलिस ने नामांकन गेट से बाहर लौटाया ,निर्वाचन आयोग के नियमों का होगा पालन- पुलिस.
[10/05, 3:35 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर : भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज सिंह से बदसलूकी,एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी पर बदसलूकी करने का आरोपनाराज होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शनवनखंडेश्वर मंदिर चौराहे पर रोड जाम कर की नारेबाजी,एसीपी से माफी मांगने को लेकर सड़क पर कर रहे प्रदर्शन,सीसामऊ थाना क्षेत्र के वनखंडेश्वर मंदिर चौराहे की घटना.
[10/05, 3:38 pm] +91 78600 85421: *AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सांसद नवनीत राणा को जवाब दिया है….*
वो MP साहिबा जो महाराष्ट्र से आके छोटे..छोटे , अरे छोटे को रोककर रखा हूँ “छोटा (अकबरुद्दीन ओवैसी) तोप है..बोर बच्चा है….सालार का बेटा है…बहुत मुश्किल से समझाकर बैठाना पड़ता है उनको, और उसको समझाने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी है वो तो मैने उसको समझा के रोक रखा है वरना.. 15 सेकेंड दे दो 15 सेकेंड… मुर्गी का बच्चा हूं मैं बोलो न कहाँ पे आना है पूछो न दिल्ली वाले पप्पा से…..
[10/05, 4:06 pm] +91 94566 47591: *सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की शर्तें तय की*
– अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे
– जब तक जरूरी ना हो तब तक किसी फ़ाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे यानि फ़ाइल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं अगर बहुत ज़रूरी हो
– दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी भूमिका पर बयान नहीं देंगे
[10/05, 4:11 pm] +91 87658 77512: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* नंदुरबार महाराष्ट्र से पीएम मोदी बोले- नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ना चाहती है, कांग्रेस कहती है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, ये गाली देते हुए भी तुष्टिकरण करते हैं
*2* पीएम मोदी ने कहा महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता बारामती चुनाव के बाद इतने चिंतित हैं कि उन्होंने एक बयान दिया है उन्होंने यह बयान काफी लोगों से विचार-विमर्श के बाद ही दिया होगा,वह इतने हताश हो गए हैं कि यदि 4 जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है तो छोटे छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए
*3* पीएम मोदी ने कहा कि इसका मतलब कि ये जो नकली एनसीपी और शिवसेना है, उन्होंने कांग्रेस में विलय का मन बना लिया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाकर मरने की बजाय सीना तानकर हमारे अजित दादा और एकनाथ शिंदे जी के साथ आओ, बड़ी शान के साथ आप लोगों के सपने पुरे हो जाएंगे
*4* सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर बढ़ा सकते हैं कांग्रेस की मुश्किल, कहा- पाक के पास एटम बम, इज्जत दे भारत
*5* भाजपा का लोकसभा अभियान लड़खड़ा रहा है’,और इसलिए पुराने वीडियो निकाले जा रहे हैं। मैं उनके खेल में नहीं फंसने वाला,पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर मणिशंकर ने दी सफाई
*6* चुनावी मशक्कत: मोदी या राहुल…कौन बहा रहा अधिक पसीना; पीएम ने 103 तो कांग्रेस नेता ने कीं मात्र 39 रैलियां
*7* अखिलेश के लिए प्रचार करने कन्नौज पहुंचे राहुल गांधी, बोले- यूपी में INDI गठबंधन का तूफान; अडानी-अंबानी को भी घेरा
*8* अखिलेश के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, कहा-मोदी डर गए हैं, अडाणी-अंबानी से कह रहे मुझे बचाओ; वे 2024 में पीएम नहीं बनेंगे
*9* पूरी दुनिया में मचने वाली है उथल-पुथल, इसलिए भारत में स्थिर नेतृत्व जरूरी’, वैश्विक हालात पर बोले जयशंकर
*10* केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत, चुनाव प्रचार कर सकेंगे; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केस पर बात नहीं करेंगे; 2 जून को सरेंडर करना होगा
*11* नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में दो लोगों को उम्रकैद, मास्टर माइंड माने जा रहे डॉक्टर तावड़े समेत 3 बरी; पुणे की कोर्ट ने 11 साल बाद फैसला सुनाया
*12* राजस्थान देश में सबसे गर्म, बिजली की खपत पीक पर पहुंची, पिछले साल के मुकाबले डिमांड 20 फीसदी ज्यादा
*13* चार धाम यात्रा शुरू, केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट खुले, पहले ही दिन भारी भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती बनी; CM धामी ने दर्शन किए
*14* छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र में 5 दिन तक बारिश का अलर्ट, MP में आज ओले गिरेंगे; राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी, 46 डिग्री पहुंचा तापमान
*15* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर
*==============================*
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*