*कानपुर बिठूर ब्रेकिंग*
कानपुर नगर10नवम्बर23*ग्राम पंचायत पारा प्रतापपुर के अंतर्गत चंदुला प्राथमिक विद्यालय में हुई बड़ी घटना
एनम और आशा बहू की घोर लापरवाही से गई 7 वर्षी लड़की की जान
मृतक लड़की चंदूला के बोडेपुरवा गांव की रहने वाली बताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण किया जा रहा था जिसमें मृतक लड़की का भी टीकाकरण किया गया था
टीकाकरण होने के 20 मिनट बाद लड़की प्राथमिक विद्यालय में ही अचानक बेहोश हो गई
लड़की को बेहोश होता प्राथमिक विद्यालय में कोहराम मच गया
मौके पर मौजूद अध्यापको ने लड़की को उपचार के लिए चौबेपुर सीएचसी ले गए
लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी चौबेपुर के डॉक्टरों ने उर्सला रिफर कर दिया
उर्सला से हैलट रेफर किया गया जहां पर डॉक्टरों ने लड़की को मृत्यु घोषित कर दिया
मृतक लड़की के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों ने एनम और आशा बहू की टीकाकरण की घोलापरवाही से मृत्यु होने का कारण बताया है_ सूत्र
पूरा मामला बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदुला गांव के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*