October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर10नवम्बर23*ग्राम पंचायत पारा प्रतापपुर के अंतर्गत चंदुला प्राथमिक विद्यालय में हुई बड़ी घटना

कानपुर नगर10नवम्बर23*ग्राम पंचायत पारा प्रतापपुर के अंतर्गत चंदुला प्राथमिक विद्यालय में हुई बड़ी घटना

*कानपुर बिठूर ब्रेकिंग*

कानपुर नगर10नवम्बर23*ग्राम पंचायत पारा प्रतापपुर के अंतर्गत चंदुला प्राथमिक विद्यालय में हुई बड़ी घटना

एनम और आशा बहू की घोर लापरवाही से गई 7 वर्षी लड़की की जान

मृतक लड़की चंदूला के बोडेपुरवा गांव की रहने वाली बताई जा रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण किया जा रहा था जिसमें मृतक लड़की का भी टीकाकरण किया गया था

टीकाकरण होने के 20 मिनट बाद लड़की प्राथमिक विद्यालय में ही अचानक बेहोश हो गई

लड़की को बेहोश होता प्राथमिक विद्यालय में कोहराम मच गया

मौके पर मौजूद अध्यापको ने लड़की को उपचार के लिए चौबेपुर सीएचसी ले गए

लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी चौबेपुर के डॉक्टरों ने उर्सला रिफर कर दिया

उर्सला से हैलट रेफर किया गया जहां पर डॉक्टरों ने लड़की को मृत्यु घोषित कर दिया

मृतक लड़की के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों ने एनम और आशा बहू की टीकाकरण की घोलापरवाही से मृत्यु होने का कारण बताया है_ सूत्र

पूरा मामला बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदुला गांव के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है

 

Taza Khabar