*कानपुर नगर, दिनांक 10 जनवरी, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर नगर10जनवरी2023*जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शार्ट टर्म कोर्स असिस्टेन्ट प्लम्बर जनरल शार्ट टर्म कोर्स प्लम्बर कोर्स हेतु आवेदन करें।
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाण्डु नगर डा० नरेश कुमार ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाण्डु नगर कानपुर नगर में उ०प्र० कौशल विकास मिशन के द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शार्ट टर्म कोर्स असिस्टेन्ट प्लम्बर जनरल शार्ट टर्म कोर्स प्लम्बर कोर्स का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क ड्रेस एवं प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा एवं प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिणिक प्रपत्र (8वीं/10वीं), आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रतियों एवं 02 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ अपना आवेदन किसी भी कार्यदिवस मे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाण्डु नगर कानपुर के कौशल विकास मिशन कार्यालय में जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 16 जनवरी, 2023 है। प्रवेश पहले आओ एवं पहले पाओं के आधार पर दिया जायेगा।
————————

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम