January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर10जनवरी*पनकी इंस्पेक्टर बने विक्रम सिंह ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर संभाला कार्यभार और दिए निर्देश*

कानपुर नगर10जनवरी*पनकी इंस्पेक्टर बने विक्रम सिंह ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर संभाला कार्यभार और दिए निर्देश*

कानपुर नगर10जनवरी*पनकी इंस्पेक्टर बने विक्रम सिंह ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर संभाला कार्यभार और दिए निर्देश*

कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी में नए तैनाती में आए प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने पंचमुखी हनुमान मंदिर मे मत्था टेक कर आशीर्वाद लेकर थाने का कार्यभार संभाला साथ ही थाने के पुलिस बल व कार्यालय स्टाफ के साथ बैठक कर जानकारी लेकर दिए आवश्यक कड़े निर्देश l
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देशानुसार नगर के कई थानों के प्रभारियों के तबादले किए गए जिसमें थाना प्रभारी पनकी व बजरिया के थाना प्रभारियों के तबादले आपस में हुए हैं जिसका अनुपालन थाना बजरिया के विक्रम सिंह द्वारा थाना पनकी में अपनी आमद कराने के लिए आए जहां सर्वप्रथम थाना पनकी अंतर्गत पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में पहुंचकर मत्था टेक कर हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर थाना पनकी में आकर अपनी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करने के उपरांत कार्यभार ग्रहण किया गया इसी दौरान थाना प्रभारी विक्रम सिंह के निर्देश पर थाने के समस्त चौकी प्रभारियों व कार्यालय स्टॉप की एक सामान्य बैठक कर अपना परिचय दिया गया। मूल निवासी जनपद अलीगढ़ के रहने वाले प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया की गैर जनपद मेरठ से कानपुर कमिश्नरेट में आगमन के पश्चात 6 माह तक कुशल एवं अभूतपूर्व कार्यशैली का नेतृत्व थाना बजरिया में करने के उपरांत थाना पनकी का नेतृत्व संभालने का मौका मिला । जहां अपने क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए सदैव तत्पर व समर्पित रहेंगे । जनता की समस्याओं को जांच उपरांत सही रूप से उनका निराकरण करेंगे । कानून व्यवस्था को प्रत्येक दशा में उच्च स्तर की बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएंगे साथ ही थाना क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चौकी प्रभारियों से विस्तार से चर्चा की गई । इसके अलावा महिला संबंधी अपराधों पर तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया गया l
अंत में थाना कार्यालय के बारे में गहनता से जानकारी की गई और आदेशित किया गया की थाने की साफ-सफाई व्यवस्था एवं रखरखाव के अलावा पुलिस बल ड्यूटी रजिस्टर के साथ अपराध रजिस्टर पर ध्यान आकर्षित किया गया ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से एस.एस.आई विवेक सिंह चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार दीक्षित , मनोज कुमार सिंह, अवनीश पटेल , हेड कांस्टेबल .उदयभान भदौरिया, पातीराम गौतम, राजवीर सिंह, विवेक सिंह , ललित यादव, कुलदीप यादव, शिवनाथ सिंह, महिला कांस्टेबल सुखलेस, वर्षा सैनी, रेनू सिंह , आदि उपस्थित रहे ।

Taza Khabar