कानपुर नगर सूचना विभाग
कानपुर नगर10अक्टूबर23*कृषि मंत्री की मौजूदगी में हुआ किसान मेले का समापन, ऐतिहासिक रहा किसान मेला*
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में तीन दिवसीय (दिनांक 8 से 10 अक्टूबर 2023) किसान मेले का आज समापन हुआ। सपापन अवसर पर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय में लगे मेले के स्टालों का निरीक्षण किया और वहां लगे उत्पादों को देखा। कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख जी ने कहा कि हमें प्राकृतिक एवं श्री अन्न की खेती की जरूरत है। इसलिए किसान भाइयों को श्री अन्न एवं प्राकृतिक खेती करना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसान भाइयों के हित में वैज्ञानिक लगातार कृषि शोध कार्य कर रहे हैं। जिससे खेती की लागत को काम करके उसका उत्पादन हर हाल में बढ़ाना है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से किसानों को लाभ एवं तकनीकी जानकारी मिलती है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक एवं प्रबंध मंडल के सदस्य सुरेंद्र मैथानी एवं श्रीमती अर्चना पांडे उपस्थिति रही। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गुरुविंदर छाबड़ा जी (विक्की) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मेला प्रांगण में लगे विभिन्न स्टालों को पुरस्कृत किया गया।जिसमें बीज श्रेणी के स्टाल में सूद सीड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार न्यूट्री टॉप सीड कंपनी, जब कि उर्वरक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार इफको, द्वितीय पुरस्कार कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड एवं तृतीय पुरस्कार श्री राम फर्टिलाइजर को दिया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सी एल मौर्य, डॉक्टर आरके यादव, डॉ पीके सिंह, डॉक्टर पी के उपाध्याय सहित सभी अधिकारी वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
More Stories
प्रयागराज12जुलाई25*पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव पर मंत्री नन्दी ने कृतज्ञता के साथ भगवान भोलनाथ को किया नमन*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया