कानपुर नगर1अगस्त25* सांसद कानपुर नगर द्वारा आयोजित आम महोत्सव दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम की झलकियां
कानपुर,दिनांक—31/07/2025 श्री रमेश अवस्थी सांसद कानपुर नगर द्वारा आयोजित आम महोत्सव ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित किया गया,जिसमें भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की गरिमामय उपस्थिति में आम की बागवानी करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया,माननीय श्री नितिन गडकरी जी ने कहा भारत आम महोत्सव सिर्फ एक फल का उत्सव नहीं,बल्कि उस किसान की मेहनत का जश्न है,जिसने सालभर धूप बारिश झेलकर इस मिठास को उगाया ।यह महोत्सव है स्वाद,संस्कृति और सम्मान का जहां आम का हर टुकड़ा एक कहानी कहता है। किसानों का समर्पण, परम्परा की खुशबू और देश की मिठास सब एक साथ।।श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के मुख्य महंत श्री मधुकर जी का श्री वीरेन्द्र दुबे व श्री नरेश चंद्र त्रिपाठी ने स्वागत किया।।मुख्य रूप से श्री वीरेन्द्र दुबे(एडवोकेट) सुप्रीमकोर्ट वरिष्ठ भाजपा नेता,श्री अजय कपूर पूर्व विधायक,सुश्री अपर्णा दुबे, सांसद पुत्र श्री शुभम अवस्थी,अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।।
More Stories
फतेहपुर02ज*अगस्त25*बिन्दकी में सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत*
अयोध्या02अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे.
नई दिल्ली02अगस्त245*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*