कानपुर नगर09दिसम्बर*विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अवशेष अनारम्भ आवासों के भूमि पूजन किया गया
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बी०एल०सी०) घटक के अवशेष अनारम्भ आवासों के भूमि पूजन कार्यकम के तहत जनपद कानपुर नगर में नगर निगम के जोन-06 के मोहल्ला रानी का बगीचा, रानीघाट य कल्याणपुर के लाभार्थियों का भूमि पूजन कार्यकम श्रीमती निलिमा कटियार जी, पूर्व मंत्री एवं मा० विधायिका, कल्याणपुर विधानसभा, कानपुर नगर, श्री शैलेन्द्र पाण्डेय जी, वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री गौरव जी, मण्डल अध्यक्ष, भाजपा, कानपुर, श्री अनुप द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेजा, कानपुर नगर श्री नीरज अग्निहोत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता, कानपुर नगर, श्री मनोज त्रिपाठी जी, वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री नन्द लाल गुप्ता जी, वरिष्ठ भाजपा नेता, श्रीमती रानी मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री वीरेन्द्र सिंह निषाद, पार्षद, रानीघाट, कानपुर नगर, श्री मदन वायू, पूर्व पार्षद, रानीघाट, कानपुर नगर एवं अन्य मा० जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थित में हुआ। श्री तेज कुमार, परियोजना अधिकारी, डूडा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मा० विधायिका जी एवं मा० जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। उसके उपरान्त मा० विधायिका श्रीमती निलिमा कटियार जी द्वारा उक्त कार्यक्रम में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना से प्राप्त होने वाले लाभ तथा सरकार के उपलब्धियों के संबंध में उपस्थित लाभार्थियों एवं अन्य जनमानस को अवगत कराया गया। उसके उपरान्त कार्यकम में मौजूद सभी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत को विकसित करने हेतु संकल्प लिया गया। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बी०एल०सी०) घटक के 47 लाभार्थी श्री सोनम गुप्ता, श्री मोहन लाल, श्री नरेश कुमार, श्रीमती सुमन, श्रीमती उर्मिला, श्रीमती जसोदा, श्रीमती रमा गौड़, श्रीमती रामरानी, श्रीमती गीता, श्रीमती रानी देवी, श्रीमती आरती देवी, श्री रामश्री, श्रीमती तारा देवी, श्रीमती रीना, श्रीमती गढ़ा देवी, श्रीमती उषा देवी व अन्य को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। साथ ही क्षेत्र में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित 30 स्वयं सहायता समूह पंग स्वयं सहायता समूह, पर्व स्वयं सहायता समूह, विवेक स्वयं सहायता समूह, रूचि स्वयं सहायता समूह, सौर्य स्वयं सहायता समूह, बालाजी, सिद्धि स्वयं सहायता समूह, निर्मला स्वयं सहायता समूह, भारत स्वयं सहायता समूह, अनल स्वयं सहायता समूह, हेमदेव स्वयं सहायता समूह, दिव्यांशी स्वयं सहायता समूह, मधुसूदन स्वयं सहायता समूह व अन्य को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा० जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त श्री तेज कुमार, परियोजना अधिकारी, डूडा, श्री शुभम गुप्ता, शहर मिशन प्रबंधक, डूडा, श्री रवित, सिविल इंजीनियर, सीएलटीसी, सामुदायिक आयोजक, डूडा श्री वरूण प्रजापति, श्री दुर्गेश, श्री सुशील कुमार, श्रीमती चन्द्रा विश्वकर्मा एवं श्रीमती दीपाली सिंह, क्षेत्र स्तरीय समिति से श्रीमती संध्या, श्रीमती सपना निषाद, श्री नावेद पटेल एवं पीएमएवाई सर्वेयर श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री कुन्दन, श्री आशीष, श्री तनुज तथा योजनाओं के लाभार्थी व अन्य लोग उपस्थिति रहें।
साथ ही यह अवगत कराना है कि उपरोक्त कार्यकम कल भी दिनांक 10 दिसम्बर, 2023 को नगर पंचायत, बिदूर, कानपुर नगर में मा० चेयरमैन, नगर पंचायत एवं क्षेत्रीय पार्षदगणों की उपस्थिति में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
————-
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।