कानपुर नगर09अक्टूबर*पीआरबी सिपाहियों ने युवक की बचाई जान*
कमिश्नरेट कानपुर महानगर थाना पनकी अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र पनकी के पांडु नदी रेलवे पुल में जंजीर से बंधा व्यक्ति के चिल्लाने की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने देखा एक व्यक्ति जंजीर से पुल के अंदर बंदा था जो चिल्लाकर पानी मांग रहा था पीआरवी के कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नीचे ऊपर कर स्थानीय लोगों के मदद से जंजीर को काटा तथा व्यक्ति को बाहर निकाला व्यक्ति की मनोदशा को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसको किसी ने कई दिनों से बांध रखा था पीआरवी ने उन्हें घटना की सूचना स्थानीय थाने को देते हुए फोर्स को मौके पर बुलाया पीआरबी कर्मियों ने व्यक्ति को सकुशल मौके पर आई स्थानीय फोर्स को सुपुर्द किया गया मौके पर आई पीआरवी के कमांडर विजय कुमार सब कमांडर वीरेंद्र कुमार व पायलट शिव प्रताप सिंह इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी सतीश यादव को सुपुर्द किया गया उन्होंने बताया कि वैशाली बिहार का रहने वाला पवन सैनी नाम का व्यक्ति था जो अपने आप को बचाने के लिए जंजीर में ताला लगाकर चाबी नदी में फेंक दिया था बंधक बने व्यक्ति को छुड़ाकर सही रूप में स्थानीय पुलिस को सौंपा गया इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक कंट्रोल 112 लखनऊ के डॉक्टर अजय पाल द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
More Stories
हल्द्वानी17अक्टूबर25*एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट वितरण किया
मथुरा 16 अक्टूबर 2025 द अंपायर पार्क में ना नाली की सफाई कचरे के देर से बदबू लोग परेशान
मथुरा 16 अक्टूबर 2025 वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मेरठ के श्रद्धालु की आकस्मिक मौत