कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर नगर08नवम्बर23*बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला पुलिस सुस्त अपराधी के हौसले बुलंद*
कानपुर से रिपोर्टर रेशमा बेगम की खास खबर यूपीआजतक
*बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में देर रात आधा दर्जन से अधिक अज्ञात अपराधियों ने फिंगर मोमोज का ठेला लगाने वाले को ईट गुम्मा से मारपीट कर किया लहू लोहान*
*खून से लतपत पीड़ित थाना बाबू पुरवा रिपोर्ट लिखाने गया जहां पर पुलिस ने केपीएम अस्पताल भेज कर मेडिकल कराया*
*इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस ने घटना की एफआईआर नहीं लिखी*
जानकारी के अनुसार बगही ईदगाह के समीप एकता मिठाई की दुकान के समक्ष फिंगर मोमोज का ठेला लगाने वाले बगाही के रहने वाले राजबहादुर उर्फ कल्लू पुत्र देवी दयाल पाल ठेला लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करता है
बीती रात लगभग 11:00 बजे वह फिंगर मोमोज बेचकर घर जाने वाला था कि इस समय अज्ञात आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने राज बहादुर उर्फ कल्लू को गाली गलौज देते हुए लात घुसो से मारपीट करने लगे पीड़ित जब तक कुछ समझ पाता था अपराधियों ने ईट गुम्मा से उसके सर पर वार कर दिया जिससे वह लहू लोहान होकर जमीन पर गिर पड़ा शोर शराबा होने पर आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गए
पीड़ित को कुछ लोगों ने रिक्से से पर बैठालकर थाने ले गए पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण कर कर घर वापस भेज दिया अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया
बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में आए दिन तबा तोड़ अपराध हो रहे लेकिन पुलिस अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है
देखना या है कि खबर चलने के बाद बाबू पुरवा पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करती है या नहीं
कानपुर से रिपोर्टर रेशमा बेगम की खास खबर किसी भी समस्या
के लिए इस नंबर पर डायल करें
8429431210
More Stories
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25* डीएम से मिलकर पूर्व सांसद ने एयरपोर्ट व अन्य विकास परियोजनाओं पर किया चर्चा
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25*भीष्ण सड़क दुघर्टना, जयनारायण मंडल के दुःख निधन अत्यंत अफ़सोस नाक /संजीव मिश्रा