कानपुर नगर08जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर की महत्वपूर्ण खबरें
[08/06, 11:13 am] Monu shivrajpur: *थाना ककवन प्रकरण अपडेट-*
आज दिनांक 08-06-2024 को बलराम सिंह द्वारा अपने परिजनों के साथ कस्बा विषधन में रसूलाबाद मार्ग पर अपनी भूमि की पैमाइश कराकर मामले का तत्काल निस्तारण कराने की मांग करते हुए जाम लगा दिया गया तथा राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी के मौके पर आने तक जाम न खोलने की बात कही गई। *इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ककवन मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे एवं कुछ समय पश्चात श्रीमान तहसीलदार बिल्हौर एवं नायब तहसीलदार राजस्व की टीम के साथ मौके पर आए और बलराम सिंह तथा उनके परिजनों को पुलिस एवं राजस्व के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है। यातायात से सुचारू रूप से चालू हो गया है।* राजस्व विभाग द्वारा दोनों पक्षों की जमीन की पैमाइश करके मामले का निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है, पुलिस बल मौके पर मौजूद है, शांति व्यवस्था संबंधी अब कोई समस्या नहीं है।
[08/06, 11:13 am] Monu shivrajpur: *थाना ककवन एक व्यक्ति का शव मिलने व कार्यवाही के सम्बन्ध में अपडेट-*
दिनांक 07-06-2024 को शाम करीब 5:00 बजे *शिवकुमार पुत्र शिवनंदन निवासी ग्राम बनियानी ऊंचा थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उम्र करीब 26* वर्ष जो कल्यानपुर कानपुर में कबाड़ी का काम करता था तीन-चार दिन पूर्व उसकी पत्नी पप्पू देवी कानपुर से मायके आई हुई थी जिसे वह विदा कराने ग्राम हीरा नेवादा थाना क्षेत्र ककवन स्थित ससुराल आया था, जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मृत्यु हो गई है सर में पीछे हल्की चोट प्रतीत हो रही है परिजन, ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि मृतक की पत्नी एवं उसके भाइयों का कहना है कि वह काफी ज्यादा शराब के नशे में आया था जो पहले से कई जगह गिरने पड़ने के कारण चोटिल था और घर के दरवाजे पर आते ही फिर से गिर गया थोड़ी देर बाद बेहोश हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। *प्रथम दृष्ट्या मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है घटना संदिग्ध प्रतीत होती है।* परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हैं तथा बाद पोस्टमार्टम कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र देने के लिए कह रहे हैं, फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया है। फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु हैलट मोर्चरी भेज दिया गया है। शांति व्यवस्था कायम है।
[08/06, 11:33 am] +91 98898 56609: बिल्हौर ब्रेकिंग
उत्तरी ग्राम पंचायत में जमकर हुआ सरकारी धन का बंदर बांट
ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी तरीके से कई मदो में निकाला गया सरकारी धन
ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारी भ्रष्टाचार की नहीं करना चाहते जांच जमीनी स्तर पर कागजों तक ही सीमित रखना चाहते हैं जांच
भ्रष्टाचार करने वालो के बढ़े हौसले उनका कहना जांच अधिकारियों को कर लिया है अपने सिस्टम में नहीं होगी कोई भी कार्रवाई न ही होगी जमीनी स्तर पर कोई भी जांच
कुछ दिनों पूर्व सरकारी तालाब से बेची गई थी लाखों रुपए की मिट्टी और दर्ज हुआ था मुकदमा सिस्टम के चलते कागजों तक ही सीमित रहा मुकदमा और कार्रवाई
इंडिया मार्का नल इंटरलॉकिंग सड़क सफाई स्टेशनरी छिड़काव कीटनाशक दवा आदि मदों से निकाला गया फर्जी रुपया
गर्मी के मौसम में ग्राम पंचायत में किसी भी तालाब में नहीं भराया गया पानी जबकि सरकार द्वारा आवंटित होता है धन कहां गया सरकार का रुपया सूखे पड़े तालाब
ब्लॉक स्तर के कई अधिकारियों का प्राप्त है संरक्षण ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार करने के लिए
आखिरकार जिला स्तर के अधिकारी जिले की टीम बनाकर क्यों नहीं धरातल पर कराना चाहते जांच जिले की टीम गठित कर जांच हो जाए तो करोड़ों रुपए के खुलेंगे घोटाले ग्राम पंचायत में
शिवराजपुर विकासखंड की उतरी ग्राम पंचायत का मामला
[08/06, 11:35 am] +91 99355 23982: कानपुर ब्रेकिंग
चौबेपुर पुलिस हुई दबंगों के आगे नतमस्तक। इंस्पेक्टर चौबेपुर का क्षेत्र में राशूख हुआ खत्म।
दबंगो के भय के चलते घर मे कैद है बुजुर्ग दम्पति।
दबंगो ने घर के आगे पिलर व कटीले तार लगाकर किया कब्जा।
न्याय के लिये पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा दंपत्ति।
भयभीत दम्पति कई दिनों से है घर मे कैद
दबंगो ने कोर्ट के आदेश को भी नही माना।
थाने से लेकर तहसील के चक्कर काट रहा पीड़ित परिवार।
चौबेपुर पुलिस पर भी पीड़ित परिवार ने लगाये गम्भीर आरोप।
मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के महराजपुर पंचायत के तातियागंज पचोर सम्पर्क मार्ग का।
[08/06, 11:46 am] Ved Gupta Knp: यूपी
डी 2 गैंग के सरगना अतीक पहलवान की आगरा जेल में मौत।
2007 में कानपुर पुलिस ने दिल्ली से दो लाख के इनामी अतीक पहलवान को किया था गिरफ्तार।
90 के दशक में कानपुर ही नही प्रदेश और देश में बोलती थी डी 2 की तूती।
अतीक शफीक रफीक वाले बिल्लू अफजाल इन 6 भाईयो के नाम का था आतंक।
डी 2 गैंग ने 1985 से 2005 के बीच कितनी हत्याएं की पुलिस के पास भी नहीं है रिकॉर्ड।
2010 में डी 2 गैंग को इंटर स्टेट गैंग 273 में किया था दर्ज।
रंगदारी प्रॉपर्टी विवाद किडनैपिंग हत्या हत्या के प्रयास जैसे सैकड़ों मुकदमे दर्ज थे गैंग के सदस्यों पर।
एसटीएफ के सिपाही की हत्या के एसटीएफ और कानपुर पुलिस ने मिलकर किया था गैंग का सफाया।
[08/06, 11:48 am] +91 91615 14101: कानपुर ब्रेकिंग
अरौल थाना क्षेत्र के विष्धन चौकी इंचार्ज सनकी त्यागी पर एक पक्षी कार्य वही का आरोप ।
सैकडो महिलायें व पुरुष चौकी के सामने रोड किया जाम।
दो महीने पहले गाँव के कुछ दबंगों ने बलराम की घर की छत जेसीबी लगाकर दी थी गिरा।
दो महीना बीत जाने के बाद सनकी त्यागी ने ना ही मुक़दमा लिखा ना ही कोई कार्यवाही।
सनकी त्यागी की कार्यशैली पर पहले भी उठ चुके है सवाल।
किसके शय पर दबंगों की गिराई थी छत।
[08/06, 12:47 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ।
पति से झगड़े के बाद विवाहिता ने खुद को किया आग के हवाले
पत्नी को जलते हुए देख पति के उड़े होश,पानी डाल बुझाई आग
बहू द्वारा अपने आप को आग लगाए जाने की सास ने दी पुलिस को सूचना
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए भेजा अस्पताल
काशीराम अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज, डाक्टरों ने महिला की हालत बताई नाजुक
महराजपुर थाना क्षेत्र के महाराजपुर कस्बे का मामला
[08/06, 1:16 pm] Monu shivrajpur: बड़ी खबर। पंजाब में फर्जी मुठभेड़ को लेकर 31 साल बाद आया फैसला। मुठभेड़ में पूर्व डीएसपी को हुई उम्रकैद की सजा पूर्व डीआईजी को सात साल की सजा।
[08/06, 1:27 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ अकबरनगर में फिर चलेगा बुल्डोजर। कुकरैल नदी की जगह पर बने अवैध मकान हटाने के लिए बुल्डोजर फिर चमकेगा। अकबरनगर में सैकड़ों की संख्या में पीएम मोदी आवास भी दिए गए थे।
[08/06, 1:29 pm] Monu shivrajpur: कानपुर
कानपुर के थाना नवाबगंज के अंतर्गत स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो हुआ वायरल
आए दिन गंगा बैराज पर स्टंट बाज अपनी जान को जोखिम में डालते ही है।
आम आदमी स्टंट बाजों की चपेट में आ जाते हैं और बड़ी घटना को अंजाम देते हैं।
अब देखना यह है कि पुलिस किस तरह से स्टंट बाजों पर कार्रवाई करेगी।
पूरा मामला थाना नवाबगंज का है
[08/06, 1:50 pm] Monu shivrajpur: शिवराजपुर बिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है
जहा एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बिजली समस्या को निपटाने में लगे है वही बिजली विभाग के कर्मचारी मीटर से बिल अधिक निकालकर अवैध रकम कमा रहे है
शिवराजपुर कस्बे से लेकर गांवों में मीटर से निकलने वाली पर्ची से अवैध वसूली की जाती है
अधिकारियों की चौखट तक मामला पहुंचने से पहले ही मामले को रफा दफा करने में प्राइवेट कर्मचारी लग जाते है
कस्बे में कई जगहों पर ऐसे मामले देखने को मिले है प्राइवेट कर्मचारी अपने चहेतों के मीटर सेटिंग कर कम बिल पेय करवाते है जबकि अन्य जनता से अधिक रकम को धनसरसी वसूली जाती है
Sdo और जेई तक मामला नहीं पहुंच पाता है अगर उनकी चौखट तक मामला पहुंचे तो प्राइवेट कर्मचारी की छुट्टी हो सकती है
[08/06, 2:34 pm] +91 94157 77661: *नीट क्यों नहीं नीट* काकादेव से सुप्रीम कोर्ट तक जिस नीट exam की चर्चा है,उस की कहानी जितनी सुनो उतनी खोपड़ी घूम जाए।180 सवाल,4 नंबर का 1 सवाल ,एक सवाल छोड़ देने पर 4 no कम,और एक गलत जवाब पर 5 no कटने थे।इस सिस्टम से किसी भी परीक्षार्थी के 720 या 716 या 715 no तो आ सकते हैं, लेकिन 718 या 717 कैसे आ जायेंगे,इस गणित को माननीय चंद्रचूड़ साहब भी समझेंगे।ज्यादा अच्छा तो यह रहता कि समय रहते मोदी जी इस पर फैसला ले कर बच्चों को न्याय दिलाने की पहल करते।अन्यथा फिर एक बार होगी तकरार।
[08/06, 4:59 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महत्वपूर्ण बैठक की
नवीन आपराधिक न्याय प्रणाली के संबंध में समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी ने तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक
तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
‘दंड नहीं न्याय’ के भारतीय मूल्यों पर आधारित है प्रणाली
भारतीय मूल्यों पर आधारित है नवीन आपराधिक न्याय प्रणाली
हर जिले में स्थापित होगा फॉरेंसिक लैब
हर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी होगी सुविधा
पहली जुलाई से बदल रही है आपराधिक न्याय प्रणाली
भारतीय न्याय संहिता सहित लागू होंगे 3 नए कानून
IPC की जगह भारतीय न्याय संहिता लागू होगा
CRPC की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू होगा
इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह लागू होगा भारतीय साक्ष्य कानून
3 नए कानून लागू होने के पूर्व की तैयारियों की समीक्षा हुई
कई अधिनियम, नियमावली,एसओपी, शासनादेशों में होंगे बदलाव
मुख्यमंत्री योगी का निर्देश बिना विलंब पूरी करें प्रक्रिया
आम जनता को भी जागरूक करना जरूरी.
[08/06, 4:59 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ: लोकभवन में चल रही बैठक समाप्त
मंत्रियों के साथ चल रही CM की बैठक खत्म
मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक.
[08/06, 4:59 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ: अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के संसदीय दल के नेता चुने जाएंगे
पार्टी के नए निर्वाचित सांसदों की बैठक शुरू
अखिलेश यादव को नेता चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई
लोकसभा में चुने गए सभी 37 सांसद समाजवादी पार्टी मुख्यालय में मौजूद हैं।
[08/06, 4:59 pm] Monu shivrajpur: दिल्ली: राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे
राहुल गांधी वायनाड से इस्तीफा देंगे- सूत्र
राहुल रायबरेली रखेंगे, वायनाड छोड़ेंगे- सूत्र
वायनाड से किसी स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट मिल सकता है
राहुल गांधी 3.90 लाख के अंतर से रायबरेली जीते हैं
राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे – सूत्र.
[08/06, 4:59 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ: अखिलेश यादव करहल विधानसभा छोड़ेंगे
विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे अखिलेश
अखिलेश यादव समाजवादी संसदीय दल के नेता बने.
[08/06, 5:05 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग
मुंबई से बहु को मायके विदा कराने आए ससुराली जनो पर मायके वालों ने एक जुट होकर किया हमला।
हमले में तीन लोगो को लगी चाकू।
घायलों को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल लाया गया।
चकेरी थाना क्षेत्र की घटना पुलिस मौके पर।
[08/06, 5:06 pm] Monu shivrajpur: *औरैया ब्रेकिंग*
*- खनन माफियाओं के हौसले बुलंद*
*- भाजपा नेता के खेत को ही खोद डाला माफियाओं ने*
*- शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक चली दो जेसीबी*
*- भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री के खेत को खोद दिया खनन माफियाओं ने*
*- बेला थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर का मामला*
[08/06, 5:09 pm] Monu shivrajpur: Update
*थाना चकेरी- चाकू प्रकरण-मीडिया अपडेट*
आज दिनांक 8 6 2024 को सुबह मुंबई से ,रोशन लाल कश्यव अपनी पत्नी , निर्वला कश्यव,बेटा अनुराग कश्यप, व दामाद ओमप्रकाश दुबे सभी लोग को लेकर अपने साले नरेश चंद्र के यहां केडीए चौराहे लाल बंगला स्थित मकान पर आए जहा साले नरेश चंद्र व उनका बेटा पंकज व दूसरा बेटा नीरज पहले से मौजूद थे बही पंकज कश्यव का ससुर उमाशंकर कश्यव , पंकज कश्यव की पत्नी ज्योति व पंकज कश्यव की साली ईशा,रिचा ,प्रीति व साडू महेश भी मौजूद थे सभी मैं पारिवारिक विवाद को सुलझाने को लेकर पंचायत हो रही थी उसी समय पंकज कश्यव, नीरज कश्यव व अनुराग कश्यप द्वारा ओमप्रकाश दुबे जो रिश्ते मैं बहनोई है के साथ मारपीट की गई उसी दौरान ओमप्रकाश दुबे के द्वारा अपने ससुर रोशन लाल ब साले अनुराग को चाकू मार दिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
[08/06, 5:10 pm] Monu shivrajpur: लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने वाला विधेयक 17वीं लोकसभा के भंग होने के साथ लेप्स हुआ
[08/06, 5:11 pm] Monu shivrajpur: उन्नाव
➡BJP विधायक बृजेश रावत की दबंगई आई सामने
➡युवक और महिलाओं को धमकाते नजर आ रहे MLA
➡विधायक बृजेश रावत ने युवक पर थप्पड़ों की बौछार की
➡विधायक बृजेश रावत ने युवक से बाइक की चाभी छीनी
➡MLA ने युवक, महिलाओं को अंदर कराने की दी धमकी
➡विधायक के खिलाफ पुलिस नहीं कर पा रही कोई कार्ऱवाई
➡मोहान विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं बृजेश रावत
[08/06, 5:41 pm] +91 99355 23982: बिल्हौर ब्रेकिंग
खण्ड विकास अधिकारी की जमकर महबानिया।
खंड प्रेरक मोनू के सामने कमजोर नजर आ रहे ब्लॉक स्तर से लेकर जिले तक के अधिकारी कार्रवाई करने से
कुछ साल पहले खंड प्रेरक मोनू के पास नहीं थी मोटरसाइकिल आज मोटरसाइकिल से लेकर लग्जरी कार आलीशान मकान ।
क्या इस छोटी नौकरी में चंद दिनों में कमाई जा सकती है इतनी अकूत दौलत
खंड प्रेरक मोनू ने बना रखा अपना दबाव ब्लॉक स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों पर
खंड प्रेरक जिले के अफसर को बताता अपना रिश्तेदार उनको बता कर दिखाता रौब
आखिरकार खंड प्रेरक की चंद दिनों में कमाई गई अकूत दौलत उस पर क्यों पर्दा डालने की कर रहे हैं कोशिश अधिकारी क्यों नहीं करते जांच
खंड प्रेरक नौकरी करने के साथ-साथ कई ग्राम पंचायत में कर रहा ठेकेदारी अधिकारियों की मेहरबानी से
विरोधी दल के ठेकेदार भी कर रहे हैं ठेकेदारी विरोधी दल के ठेकेदार होने के कारण देते हैं मोटा कमीशन अधिकारियों को ग्राम पंचायत में काम करने के लिए
आखिरकार जिले में बैठे अधिकारी कब लेंगे मामले को संज्ञान बिल्हौर विकासखंड का मामला
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*