कानपुर नगर07फरवरी25*”चैम्पियन बनने के लिए दस हजार घंटे दीजिये” : के.विजयेंद्र पांडियन।
कानपुर नगर से नूर आलम की रिपोर्ट यूपीआजतक
मंडल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खेलने वाले बच्चे आगे आये देश में अपना नाम रोशन करें, इसके लिए आपको दस हजार घंटे का अभ्यास करना पड़ेगा .आपको चैम्पियन बनने से कोई नही रोक सकता हैl आप देश के खेलों में भी प्रतिभाग करें, ऐसी मेरी शुभकामनाएं है।यह बात बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता स्व0रतन लाल शर्मा स्मारक किदवई नगर में कमिश्नर
के.विजयेंद्र पांडियन ने क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कही ।
बतौर विशिष्ट अतिथि के.विजयेंद्र पांडियन ने माँ सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्वलित करके दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सभी बच्चों को विजयी भव का आशीर्वाद दिया।
उप शिक्षा निदेशक राजू राणा ने बताया, दो दिन चलने वाली क्रीड़ा प्रतियोगिता में 20 खेल की प्रतियोगिता में1200 बच्चे अपने जौहर को दिखाएंगे बच्चों के अंदर जो प्रतिभा है उसको बाहर लाने का काम शिक्षकों ने किया है।
राजेश वर्मा मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, कानपुर नगर ने खेल कूद के संयोजक ने विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीं, राजेश कुमार वर्मा ने मंडल के सभी बीएसए को निर्देश दिए कि बच्चों के रहने, खाने की व्यवस्था पर नजर बनाए रखें ।
इस अवसर पर, उप शिक्षा निदेशक एवं राजेश कुमार वर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
**प्रथम दिन दौड़,खो खो,कबड्डी,ऊँची कूद,लम्बी कूद का हुआ आयोजन **
प्राथमिक स्तर बालक बालिका
50 met. सूरज औऱया ,तपसीर बानो कानपुर देहात,100मी. हर्ष इटावा ,सोनिका कानपुर देहात,प्रथम,200मी. लक्ष्मी कानपुर देहात,400 मी. उमा देवी औऱया
जूनियर स्तर बालक बालिका
400 एवं 200 मीटर विकास कानपुर नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
100मी. -प्रांशु कानपुर देहात प्रथम,200मी. मनीष इटावा,शिवानकी प्रथम रही,400 मी गोविद इटावा प्रथम रहा
खो – खो इटावा प्रथम,कानपुर देहात दूसरे स्थान पर रहा।
इस अवसर पर जनपद के बीएसए एव बीईओ यासमीन रहमान, मधुलिका बाजपई,दाताराम व प्राथमिक जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी शिक्षक गण आदि रहे।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*