कानपुर नगर07फरवरी*प्रभारी निरीक्षक पनकी ने प्रमोशन पाएं सब इंस्पेक्टर को स्टार लगा कर दी शुभकामनाएं*
डीजीपी मुख्यालय लखनऊ की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार 31 जनवरी 2023 के अनुक्रम में थाना पनकी में तैनात 5 मुख्य आरक्षियों की पदोन्नति सब इंस्पेक्टर पद पर हुई है जोकि क्रमशः उदयभान भदौरिया,वकील सिंह चौहान, प्रमोद कुमार यादव,अनिल कुमार यादव,पातीराम गौतम है ।
आज दिनांक 6 फरवरी 2023 को प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने प्रमोशन पाएं हेड कांस्टेबल पातीराम गौतम की वर्दी में स्टार लगाकर सब इंस्पेक्टर के पद पर परिश्रम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया l और साथ ही उनका मुंह मीठा कराया गया । पदोन्नत हुए पातीराम गौतम को रतनपुर चौकी प्रभारी अवनीश पटेल द्वारा अपने समकक्ष पाकर उनकी वर्दी पहनाने में सहयोग प्रदान किया गया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार , राम ललक , अवनीश कुमार पटेल , उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।