ब्रेकिंग न्यूज,
कानपुर नगर07नवम्बर23*सीएचसी कल्यायणुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों का नही भरता है पेट विना बाहरी कमीशन के।
सीएचसी कल्यायणुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कल्यानपुर कानपुर नगर में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए डॉक्टर जांच के लिए बाहर से जांच लिखते हैं गर्व वाती महिला रानी देवी पत्नी मुंशी लाल निवासी पनकी कानपुर नगर ने बताया की मेरी पत्नी 8 महीने की गर्भवती महिला है लेकिन जब समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कल्यानपुर गया तो डाक्टरों ने एक जांच की और 5 जांच बाहर सामने से लिख दी जो 3 से 4 हजार की थी कमीसन पर काम होता है पीड़ित पत्रकार से अपनी आपबीती सुनाई वा बताई डॉक्टरों से बात करने से जब बात की गई तब डॉक्टर ने इस विजय पर बात करने से साफ मना कर दिया लगातार सभी गर्भवती महिलाओं के साथ हो रहा है गरीब महिला 4 से 5 हजार डॉक्टरों की कमीसन को लेकर प्राइवेट जांच करने को मजबूर है जब महिला प्राइवेट जांच करा लेती है तब डिलिवरी होने के वक्त सरकारी जांच क्यों नही कराई का तना देकर 5 हजार से 10 हजार का चार्ज लेती है डिलिवरी करवाने का समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बारसिरोही कल्यानपुर से आए दिन गरीब महिलाओं के साथ ऐसा होता है लेकिन किसी प्रकार की किसी बड़े आधिकारी वा किसी प्रसान की नजर नहीं पड़ती है लाखो गरीब महिलाए लुटी जा रही है ,देखते है की ये खबर से क्या असर पड़ता है,
More Stories
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25* डीएम से मिलकर पूर्व सांसद ने एयरपोर्ट व अन्य विकास परियोजनाओं पर किया चर्चा
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25*भीष्ण सड़क दुघर्टना, जयनारायण मंडल के दुःख निधन अत्यंत अफ़सोस नाक /संजीव मिश्रा