*कानपुर नगर, दिनांक 07 जनवरी, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर नगर07जनवरी2023*जिला कृषि अधिकारी द्वारा दिनांक-06 जनवरी, 2023 को 14 खाद की दुकानो के खाद गोदामो को सील किया गया
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी, बिल्हौर व उप जिलाधिकारी नर्वल द्वारा नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षको द्वारा खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानो पर जाँच करायी गयी, जॉच में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा यूरिया व डी०ए०पी० उर्वरक के अधिक मूल्य पर बिक्रय पाये जाने की पुष्टि होने पर सम्बन्धित दोषी विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश जिला कृषि अधिकारी श्री अमर सिंह को प्राप्त हुए थे, जिस पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा दिनांक-06 जनवरी, 2023 को 14 खाद की दुकानो के खाद गोदामो को सील किया गया साथ ही आज एक आवश्यक बैठक जनपद के समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओ व विभिन्न क्षेत्रो से फुटकर उर्वरक बिक्रेताओ को आमंत्रित किया गया, बैठक की अध्यक्षता संयुक्त कृषि निदेशक कानपुर मण्डल कानपुर श्री महेन्द्र सिंह द्वारा की गयी व इस बैठक में उप कृषि निदेशक श्री चौधरी अरूण कुमार एवं जिला कृषि अधिकारी, द्वारा प्रतिभाग किया गया, बैठक में संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा यह स्पष्ट रूप से उर्वरक बिक्रेताओ से कहा गया कि यूरिया व डी०ए०पी० उर्वरक निर्धारित दरो पर ही विक्री की जाये, किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर जिला कृषि अधिकारी श्री अमर सिंह व उप कृषि निदेशक श्री चौधरी अरूण कुमार, तत्काल दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करें। थोक उर्वरक बिक्रेताओ व खुदरा उर्वरक विक्रेताओ ने आश्वस्त किया कि जनपद में यूरिया व डी०ए०पी० उर्वरक निर्धारित दरो पर ही विक्री की जायेगी। संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा बैठक में उपस्थित उर्वरक विनिर्माता व आपूर्तिकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि मुख्य उर्वरक यथा यूरिया/डी०ए०पी० के साथ कम प्रचलित उत्पाद टैग न किये जाये, जिससे कि अपरौक्ष रूप से उर्वरक के दाम प्रभावित न हो।
———————-

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।