कानपुर नगर06मार्च*फैमिली फन फेस्ट” रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।_*
*_पनकी स्थित हेलिजर बोर्डन एजुकेशन सेन्टर में आज 6 मार्च 2022 को “फैमिली फन फेस्ट” रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।_*
*_जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के संचालक महेश सिंह चौहान के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया ।_*
*_मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों को कराने से बच्चों की बौद्धिक क्षमता के विकास के साथ साथ सीखने की कला का विकास होता है और बच्चों के माता-पिता द्वारा बच्चों को हर्षोल्लास के साथ उनकी शिक्षा पर ध्यान दिया जाता है।_*
*_साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे विद्यालय में अन्य विद्यालयों से हटकर शिक्षा प्रदान की जाती है।_*
*_आज के इस कार्यक्रम में कक्षा पी०जी० से कक्षा 5 तक के विद्यार्थीयों के अभिभावक विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागी बने तथा इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।_*
*_आज के इस “फैमिली फन फेस्ट” कार्यक्रम के दौरान आयोजित “फन विथ एलफावेटस” प्रतियोगिता की विजेता का खिताब कक्षा 1 की काव्या पाण्डे को मिला इसके साथ ही “टंग टिक्टर” प्रतियोगिता के विजेता छात्र अभिराज कक्षा 3 एवं छात्रा अग्रिमा कक्षा-2 के अभिभावक रहे । प्रतियोगिता “दिया और बाती हम” के विजेता कक्षा 8 के छात्र सक्षम अवस्थी के अभिवावक रहे ।_*
*_इसके साथ ही विभिन्न नृत्य कार्यक्रमों में विभिन्न कक्षाओं के विधार्थीयों के अभिवावकों द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया ।_*
*_छात्र दिव्यांश मिश्रा, अर्थव गुप्ता, आदविक, दिव्यांशी द्विवेदी आदि के अभिवावक विजेता रहे।_*
*_इसके साथ ही रस्सा खींच प्रतियोगिता में महिलाओं एवं पुरुषों ने ताकत दिखाकर रस्सी को अपनी ओर ले जाने की कोशिश की लेकिन प्रतियोगिता में महिलाओं ने बाजी मारी और पुरुषों को हार का सामना करना पड़ा ।_*
*_कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के समापन के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक श्रीवास्तव द्वारा सभी को पुरस्कृत किया गया ।_*
*_कार्यक्रम का संचालन भव्या गुप्ता ने किया , इस मौके पर प्रमुख रूप से शिवांश सिंह , योगेंद्र सिंह , दीपक गुप्ता , अनिल सिंह ,अर्चना तिवारी ,प्रीति भटनागर ,रीना दुबे , विनीता सिंह ,धन सिंह ,शिवनाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे।_*
*_कार्यक्रम के अन्त में डा० विवेक श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य) द्वारा सभी विजेता अभिभावकों एवम छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
More Stories
प्रयागराज3सितम्बर25*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला*
लखनऊ3सितम्बर25*2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के लिए विशेषज्ञों ने साझा किये विचार*
कानपुर नगर3सितम्बर25*पनकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता!