कानपुर नगर06मई24*रायपुरवा कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रमेश अवस्थी जी के समर्थन में एक मीटिंग हुई।
आज दिनांक 5 मई 2024 को एल्डिको गार्डन स्टेट , रायपुरवा कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रमेश अवस्थी जी के समर्थन में एक मीटिंग हुई। जिसका संचालन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के मध्य उत्तर के प्रभारी मनोज गुप्ता जी ने किया ।
इसमें माननीय मेयर साहिबा प्रमिला पांडेय जी सीवर व्यवस्था को तुरंत थी कराने का अवश्वासन दिया। और साथ ही कैंपस की सड़क निर्माण का वादा किया। सांसद प्रत्याशी रमेश अवस्थी जी ने भी कहा की वो भी हर आम जनता के साथ खड़े हैं। जब जनता चाहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेयर साहिबा प्रमिला पांडेय जी , रमेश अवस्थी जी , सुरेश अवस्थी जी , दिवाकर मिश्रा जी , मनोज गुप्ता जी , दुर्गा केसरवानी ,पवन दुबे , असीम बाजपाई , राधेश्याम गुप्ता , गौरव डागा , प्रभाकर गुप्ता , मुकेश गुप्ता , डा बिंदल , राम बाबू गुप्ता ,संध्या गुप्ता , ऋतु भार्गव , ऊषा गुप्ता , मोना बाजपाई , रिचा गुप्ता , नेहा त्रिपाठी, विजय गुप्ता , राम जी गुप्ता , सुषमा शुक्ला , मधुरिमा भट्टाचार्य कविता दिवेदी आदि प्रमुख रूप से रहे।
More Stories
बाँदा17अक्टूबर25*अ0 भा0 वि0 प0 ने पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज*
बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में नेहरु कॉन्वेन्ट स्कूल अतर्रा में जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।**
हल्द्वानी17अक्टूबर25*एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट वितरण किया