कानपुर नगर05नवम्बर24*शिशामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नशीम सोलंकी के समर्थन में इंडिया गठबंधन ने झहोंकी
,,*आगामी उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सीसामऊ विधानसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बहन नसीम सोलंकी जी* के चुनाव को गति प्रदान करने के लिये आज केंद्रीय चुनाव कार्यालय परेड पीपीएन कालेज कानपुर में कांग्रेस जनो की बैठक आयोजित हुई जिसमे सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी, को विजयी बनाने की रणनीति बनी और सबने मिलकर आवाहन की सभी कांग्रेस जन एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनायेंगे और विधानसभा के घर घर पर दस्तक देकर वोट मांगे जायेंगे भारी संख्या में कांग्रेस जनो ने उपस्थित होकर चुनाव को गति देने के लिये अपने विचार रखे
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से *सीसामऊ की प्रत्याशी बहन नसीम सोलंकी, छावनी विधायक मोहम्मद हसन रूमी, विधायक आर्यनगर अमिताभ बाजपेई, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, पूर्व नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, कानपुर नगर ग्रामीण अध्यक्ष,अमित पाण्डेय, प्रदेश महिला कांग्रेस करिश्मा ठाकुर, सपा अध्यक्ष फजल महमूद, राजीव द्विवेदी,नरेंद्र चंचल कुशवाहा, हाजी इम्तियाज रईस, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक, हाजी दिलशाद कुरैशी, प्रदेश सचिव, पार्षद कुनकुन खान, पवन गुप्ता, निजामुद्दीन खान, इक़बाल अहमद, नरेश त्रिपाठी, धवल पाण्डेय अशोक निषाद, संदीप शुक्ला, इखलाख अहमद डेविड, कृपेश त्रिपाठी, शबनम आदिल, फहद अब्बासी, सेमुअल लकी सिंह, श्याम देव सिंह, धनंजय सिंह, अवस्थी, राजेश सिंह,अमरीश गौर, जेपी पाल, अवनीश सलूजा, संयोगिता वर्मा, अमिताभ मिश्रा, रामजी श्रीवास्तव, किरण गुप्ता, स्नेहलता रबिसन, आशा जायसवाल, इफ़्तीखार अली बेग, जय शंकर द्विवेदी, आनंद वर्मा, महेश शुक्ला, वीरेंद्र चतुर्वेदी, अमित शुक्ला मोनू,शिव कुमार सोनू आजाद बौद्ध, शंभू शंकर शर्मा, लोकेश श्रीवास्तव, आदिल कुरैशी, मोहम्मद लइक, फरदिन खान, अखिल गुप्ता, राजू शाह, विजय बहादुर, शीलू दुबे, आर के सिंह, शकील रायनी, राम चंद्र गुप्ता, नरेश मिश्रा* सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे |
*कार्यक्रम संयोजक हर प्रकाश अग्निहोत्री, अमित पाण्डेय, करिश्मा ठाकुर* ने बड़ी संख्या में उपस्थित होने पर सभी कांग्रेस जनो का आभार व्यक्त किया |
*तुफैल अहमद खान*
*प्रदेश वाइस चेयरमेन*
*उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
More Stories
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं
लखीमपुर06जुलाई25*शहर के हिदायत करबला रपटा पुल पर उल्ल नदी बह रही उफान पर
नई दिल्ली06जुलाई25*मस्क ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की, ट्रंप को राजनीति में सीधी टक्कर देने की तैयारी*