कानपुर नगर05नवम्बर24*छट पूजा के दृष्टिगत घाटों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था सुगम रखने के निर्देश दिए गए
*पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा थाना पनकी क्षेत्रांतर्गत आगामी त्यौहार छठ पूजा के दृश्टिगत घाटों का निरीक्षण किया गया एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखते हुए यातायात व्यवस्था सुगम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*
आज दिनाँक 05.11.2024 को पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त महोदय (L/O) के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के साथ आमजनमानस मे सुरक्षा भावना एवं आगामी त्यौहार छठ पूजा के दृश्टिगत थाना पनकी क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त करते हुए नहर के घाटों का निरीक्षण किया, आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था को सुगम रखने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए,साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल के ड्यूटी पर तैनात करने हेतु सम्बंधित को आदेशित किया।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।