कानपुर नगर05नवमर24*यातयात नियमो का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया*।
*👉कानपुर डीसीपी यातयात रविंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में हर वर्ष की तरह यातयात माह के चलते गुटैया क्रॉसिंग एवं रावतपुर तिराहे पर ऑटो, टेम्पो , ई रिक्शा चालको को यातयात नियमो का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया*।
*👉यातयात माह के चलते सड़क पर उतरकर कार्यरत यातयात मध्य जोन टी आई मनोज सिंह एवं उनकी सहयोगी पुलिस टीम में इंटरसेप्टर प्रभारी मुनेंद्र प्रताप सिंह एवं उनकी सहयोगी पुलिस टीम जागरूकता अभियान चलाकर खुद को सुरक्षित और सामने चलने वाले वाहनों को ताक में रखकर वाहनों को चलाने को बताया*।
*मध्य जोन यातयात पुलिस द्वारा वाहन चालकों से नशे में वाहन को न चलाने की अपील की गई।*

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।