जिलाधिकारी अपडेट 05 जनवरी, 2023 कानपुर नगर।
कानपुर नगर05जनवरी2023*निर्माणाधीन 20 एमएलडी क्षमता के कॉमन एफ्लुयेंट ट्रीटमेंट प्लांट (सी०ई०टी०पी०) परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी० द्वारा आज राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार द्वारा जाजमऊ में निर्माणाधीन 20 एमएलडी क्षमता के कॉमन एफ्लुयेंट ट्रीटमेंट प्लांट (सी०ई०टी०पी०) परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त परियोजना का क्रियान्वयन, अनुरक्षण व संचालन का कार्य जाजमऊ टेनरी एफ्लुयेंट ट्रीटमेंट एसोशिएसन (जटेटा) द्वारा किया जाना है। इस सी०ई०टी०पी० में 200 केएल का पायलट जेड०एल०डी० यूनिट (जीरो लिक्विड डिस्चार्ज) का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसमें बिना कोई लिक्विड डिस्चार्ज का ट्रीटमेंट किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
वर्तमान में सी०ई०टी०पी० का लगभग 70 प्रतिशत भौतिक प्रगति पूर्ण हो चुकी है। संबंधित कार्यदायी संस्था को सी०ई०टी०पी० के कार्य को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा दी गई समय-सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए।
सी०सी०आर०यू० यूनिट का कार्य पूर्ण हैा इसके हाइड्रो टेस्ट में तेजी लाई जाए।
केस्को एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से प्राप्त होने वाली लंबित अनुमतियों को प्राप्त करने के संबंध में यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

More Stories
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*