May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर05अक्टूबर2023*कानपुर सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की 17वीं बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी।

कानपुर नगर05अक्टूबर2023*कानपुर सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की 17वीं बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी।

कानपुर नगर सूचना विभाग

*कानपुर नगर, दिनांक 05 अक्टूबर, 2023 (सू0वि0)*

कानपुर नगर05अक्टूबर2023*कानपुर सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की 17वीं बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी।

मण्डलायुक्त कानपुर/अध्यक्ष के0सी0टी0एस0एल0 अमित गुप्ता की अध्यक्षता में कानपुर सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की 17वीं बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में शिवशरप्पा जी0एन0 नगर आयुक्त, सलमान ताज डी0सी0पी0(यातायात), डा0 राजेश कुमार ए0डी0एम0(सिटी) कानपुर नगर, राजेश सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी कानपुर, लव कुमार सिंह क्षेत्रीय प्रबन्धक/प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम/के0सी0टी0एस0एल0 कानपुर, डी0वी0 सिंह मुख्य संचालन अधिकारी के0सी0टी0एस0एल0 सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*बैठक में आयुक्त/अध्यक्ष द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश निम्नलिखित हैः-*
1. वर्तमान में संचालित मासिक पास योजना में दी जा रही छूट में वृद्धि करते हुए एक माह में 36 एकल ट्रिप का किराया चार्ज करने का निर्णय लिया गया है, जिससे छूट 20 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत हो जायेगी, साथ ही एम0एस0टी0 को ऑनलाइन बनाने की सुविधा देने हेतु कारवाई करने का निर्देश दिया गया।
2. कानपुर नगर में आम नागरिकों को सुविधा देने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक बसों की चार्टर दरों को 4 व 8 एवं उससे अधिक के घन्टो के स्लैब मे निर्धारित किया गया ताकि चार्टर दरो मे कमी आयें एवं सामान्य नागरिक विशेष प्रयोजनो मे इसका लाभ ले सके। अब 04 घन्टे हेतु रू0 5,000 एवं 08 घन्टे हेतु रू0 8,000(जी0एस0टी0 अतिरिक्त) मे बसो को प्राप्त किया जायेगा तथा रविवार के दिन विशेष छूट के साथ 08 घन्टे हेतु रू0 6,000(जी0एस0टी0 अतिरिक्त) मे बसें उपलब्ध हो सकेंगी।
3. के0सी0टी0एस0एल0 के अन्तर्गत कार्य कर रहे परिचालको को अनुशासनिक कारवाही के पश्चात् बचाव का पुनः एक अवसर प्रदान करने हेतु नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिये गये इस समिति के सदस्य सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं प्रबन्ध निदेशक के0सी0टी0एस0एल0 होगें।
4. के0सी0टी0एस0एल0 के अन्तर्गत कार्य कर रहे परिचालको के प्रोत्साहन राशि में वृद्धि करने हेतु लोडफैक्टर निर्धारित योजना लागू करने के निर्देश दिये गये ताकि अच्छी आय लाने वाले परिचालक को अधिक मानदेय प्राप्त हो सके।
5. मण्डलायुक्त द्वारा मार्ग में हो रहे भ्रष्टाचार को नियन्त्रण करने हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से भी निरीक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया ताकि औचक निरीक्षण के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।
6. नगर में यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर व्यवस्थित सुविधा प्रदान करने हेतु रूट रेशलाइजेशन के निर्देश दिये गये ताकि कम यात्री घनत्व वाले समय एवं मार्ग से बसों को अधिक यात्री घनत्व वाले मार्ग एवं समय पर डायवर्ट किया जा सके।
बस शेल्टर के अतिरिक्त पी0पी0पी0 मॉडल पर यात्रियों की सुविधा हेतु मार्ग पर साइनेज लगवाने हेतु शीघ्र कारवाई के लिये निदेशित किया गया।
—————–

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.