कानपुर नगर04सितम्बर24*प्रदेश भर में 1334 चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र*
मिशन रोजगार के अन्तर्गत आज लोकभवन सभागार, लखनऊ में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 1334 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जिसमें अभियन्ता, संगणक एवं फोरमैन पदों पर चयनित अभ्यर्थी शामिल रहे।
इसी क्रम में जनपद में भी सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में लोकभवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।
*◆ कानपुर की शोभा पाण्डेय को मिला नियुक्ति पत्र*
अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार द्वारा सहायक अभियन्ता, आवास विकास परिषद पद पर चयनित अभ्यर्थी शोभा पाण्डेय को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
शोभा पाण्डेय ने विद्युत इण्टर कालेज, पनकी से हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके पश्चात राजकीय पॉलिटेक्निक, सिकन्दरा से सिविल इंजीनियर का डिप्लोमा प्राप्त किया। वहीं , चयनित अभ्यर्थी ने हर्ष व्यक्त करते हुये प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी व शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी का ह्रदय से आभार प्रकट किया ।
—————
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं