कानपुर नगर04फरवरी25*चोरी की बाइक सहित एक युवक गिरफ्तार
कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर पुलिस ने चेकिंग दौरान एक चोरी की बाईक व एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक अमान सिंह के निर्देश पर थाना पुलिस जगह जगह चेकिंग अभियान चला रही थी तभी काकूपुर गांव मोड़ पास एक युवक अपाचे बाईक से आता दिखा रोकने व पूछताछ में युवक ने अपना नाम सीबू खान उर्फ ईमरान निवासी थाना बिल्हौर उत्तरीपुरा शांति नगर बताया।पुलिस ने जांच दौरान पाया कि युवक पास बरामद बाईक चोरी की है जिसमें चेचिस नंबर को मिटा दिया था। पुलिस ने विविध कार्रवाई करते हुए सीबू को जेल भेज दिया है। इस दौरान उपनिरीक्षक विनोद कुमार,शिवम् कुमार,राहुल,हिमांशु,अभिषेक आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..