January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर04नवम्बर24*कानपुर में 4 साल के बच्चे के गले में टॉफी फंसने से हुई मौत

कानपुर नगर04नवम्बर24*कानपुर में 4 साल के बच्चे के गले में टॉफी फंसने से हुई मौत

कानपुर ब्रेकिंग👉

कानपुर नगर04नवम्बर24*कानपुर में 4 साल के बच्चे के गले में टॉफी फंसने से हुई मौत।

कानपुर नगर से नूर आलम की रिपोर्ट यूपीआजतक

👉 बच्चे के गले में टॉफी फंसने के बाद मां ने उसको पानी पिलाया, जिससे टाफी गले के नीचे पहुंच गई और सांस लेने में बच्चे को और दिक्कत होने लगी

👉 पारिवारिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल दौड़ते रहे, लेकिन 3 घंटे तक तड़पने के बाद बच्चे ने दम तोड़ा

👉 बच्चे के पिता ने बताया कि मोहल्ले की दुकान से फ्रूटोला नाम की किंडरजॉय की तरह बाजार में बिकने वाली टॉफी बच्चे ने खाई थी

👉 बच्चे की मौत के बाद दहशत में आए दुकानदार ने अपनी दुकान बंद कर दी और वहां से भाग निकला

👉 परिवार के लोगों ने खाद्य विभाग से मामले मे जांच करके कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की करी मांग

👉 पूरा मामला कानपुर के साउथ जोन के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत