October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर03फरवरी25*उप निरीक्षक नौशाद अहमद की सेवानिवृत होने पर पनकी थाना परिसर में विदाई समारोह का हुआ आयोजन*

कानपुर नगर03फरवरी25*उप निरीक्षक नौशाद अहमद की सेवानिवृत होने पर पनकी थाना परिसर में विदाई समारोह का हुआ आयोजन*

कानपुर नगर03फरवरी25*उप निरीक्षक नौशाद अहमद की सेवानिवृत होने पर पनकी थाना परिसर में विदाई समारोह का हुआ आयोजन*

*कानपुर महानगर* । पनकी थाना में एक वर्ष से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देने वाले उपनिरीक्षक नौशाद अहमद के सेवानिवृत होने पर उन्हें पनकी थाने परिसर में भावभीनी विदाई दी गई। 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्ति हुए नौशाद अहमद का विदाई समारोह पनकी थाने में 1 फरवरी दिन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह समेत थाना स्टाफ ने उप निरीक्षक नौशाद अहमद के समर्पण और ईमानदारी को सलाम किया उनके साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए फूल माला व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक नौशाद अहमद के कार्यकाल को यादगार बताया और उनके स्वास्थ्य और जीवन में खुशियों की कामना की उप निरीक्षक के व्यक्तित्व एवं कार्य कुशलता की भूर भूर प्रशंसा की और कहा कि रिटायर होने के बाद भी पुलिसकर्मियों को सक्रियता के साथ समाज के उन्मुखीकरण पर ध्यान देते हुए समय का उपयोग करना चाहिए उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। सम्मानित करने के बाद थाना प्रभारी ने सभी स्टाफ को भोजन की व्यवस्था कराई थी सबसे पहले नौशाद अहमद एवं उनके परिजनों ने भोजन किया इस कार्यक्रम के अंत में नौशाद अहमद ने कहा कि थाने के स्टाफ ने जो मुझे सम्मान दिया उसे कभी बुलाया नहीं जा सकता।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय पाल सिंह समस्त चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षक गण, कार्यालय स्टाफ, चालक रघुराज सिंह, कांस्टेबल महिला हेल्प डेस्क प्रभारी प्रियंका यादव, महिला उप निरीक्षक सुरभि यादव, कांस्टेबल साक्षी,व कंप्यूटर ऑपरेटर सोनम द्वारा उपहार प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था कार्यालय मुख्य ललित कुमार यादव द्वारा संपन्न कराई गई.

Taza Khabar