August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर03जून25*महाराजपुर थाना परिसर में बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

कानपुर नगर03जून25*महाराजपुर थाना परिसर में बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

कानपुर नगर03जून25*महाराजपुर थाना परिसर में बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

महाराजपुर थाना परिसर में बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य सामुदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना और पर्व के दौरान शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना है। थानाध्यक्ष निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बकरीद का त्यौहार भाईचारे का संदेश लेकर आते हैं और इसके माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साइबर सेल और सर्विलांस टीम क्षेत्र में सक्रिय रहेगी। थाना अध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों और संभ्रांत लोगों से अपील की कि त्यौहार को लेकर कोई समस्या हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।