कानपुर नगर03जनवरी2023*मंडलायुक्त डॉ राजशेखर के मार्गदर्शन में विजन कानपुर 2047 की शुरुआत हो चुकी है,
*सेंचुरी क्लब*
आजादी के 100 वर्ष पर हमारे शहर कानपुर के स्वरूप को निर्धारण करने हेतु मंडलायुक्त डॉ राजशेखर के मार्गदर्शन में विजन कानपुर 2047 की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें समाज के विभिन्न सेक्टर से संवाद स्थापित हो चुका है l
इसी परिप्रेक्ष्य में विजन कानपुर 2047 को और प्रभावी स्वरूप प्रदान करने हेतु *मुख्य विकास अधिकारी* की अध्यक्षता में जिला स्तर पर *सेंचुरी क्लब* का गठन किया गया है l
सेंचुरी क्लब में :
अपर जिलाधिकारी नगर,
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी,
संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा,
सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और विजन कानपुर समन्वयक डॉ सुधांशु राय सदस्य के रूप में नामित किए गए हैं l
मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन में सेंचुरी क्लब की प्रथम बैठक आयोजित की गई l
मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि आजादी के 100 वर्ष के विषय के अंतर्गत ही क्लब को सेंचुरी क्लब का नाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत हमारी भावी पीढ़ी अर्थात स्कूल और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को सेंचुरी क्लब से जोड़ा जाएगा l
सुधीर कुमार ने कहा स्कूल और महाविद्यालय स्तर पर सेंचुरी क्लब बनेंगे जिसमें 1 शिक्षक कोऑर्डिनेटर और विद्यार्थी रहेंगे जिन्हें वहां के प्राचार्य नामित करेंगे, जिस हेतु उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया l
उक्त सेंचुरी क्लब अपने-अपने विद्यालयों में विजन कानपुर 2047 के विषय से संबंधित सेमिनार, वर्कशॉप, स्लोगन, निबंध, पेंटिंग, वॉल पेंटिंग, लेक्चर, भाषण, रैली, रन फॉर कानपुर इत्यादि समय-समय पर आयोजित कराएंगे जिससे शहर वासियों के अंदर अपने शहर को सुंदर स्वरुप देने हेतु निरंतर ऊर्जा और उत्साह बना रहे और विजन कानपुर टीम को भी अभिनव एवं रचनात्मक विचार प्राप्त होते रहे l
उन्होंने बेसिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा के अधिकारियों को विद्यालय स्तर पर 1 महीने की कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा l
सुधीर कुमार ने कहा कि सेंचुरी क्लब जिला स्तर पर भी 3-3 महीने की गतिविधियों का कैलेंडर बनाएगा और उसके अनुसार सेंचुरी क्लब के मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे l एक्टिविटी कैलेंडर बनाने की जिम्मेदारी विजन कानपुर समन्वयक डॉ सुधांशु राय को दी गई l
उन्होंने कहा इन मुख्य कार्यक्रमों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित एवं विद्वतजनों को भी आमंत्रित किया जाएगा जिससे हमारे विद्यार्थी उनसे प्रेरणा ले कर आगे बढ़े एवं जीवन में सफलता भी प्राप्त कर सके l

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*पुरुष क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बाद महिला क्रिकेट में भी SAD NEWS
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग